बारिश का पानी भरने से स्टेडियम बना तालाब

सुजानपुर में हुई बारिश के बाद शहीद भगत ¨सह नगर स्थित स्टेडियम ने तालाब का रूप ले लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 12:21 AM (IST)
बारिश का पानी भरने से स्टेडियम बना तालाब
बारिश का पानी भरने से स्टेडियम बना तालाब

संवाद सहयोगी, सुजानपुर

सुजानपुर में हुई बारिश के बाद शहीद भगत ¨सह नगर स्थित स्टेडियम ने तालाब का रूप ले लिया है। स्टेडियम में एक फीट बरसात का पानी खड़ा है। जिसके कारण अब इस स्टेडियम में खेल गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हो गई है। पूर्व सैनिक भगत सिंह, सोमराज, सतपाल, यंग वल्यू क्लब के प्रधान चमेल ¨सह, दीपक सिंह, अनमोल स्र्पोटस क्लब के लाइफ टाइम प्रधान जसपाल सिंह, चेयरमैन सुरेश महाजन राजू, पारस शर्मा आदि ने बताया कि इस स्टेडियम में ग्राउंड लैवल सही न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। जब भी बरसात होती है यहां पर बरसात का पानी खड़ा हो जाता है। जिसके कारण खिलाडि़यों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में खेलने के लिए यह एकमात्र स्टेडियम है जिसमें काफी संख्या में युवा रोज अपनी प्रैक्टिस करते है वहंी काफी संख्या में लोग यहां पर सुबह शाम सैर को आते है। ग्राउंड में पानी जमा होने के कारण काफी परेशानी आती है। एक बार पानी खड़ा होने पर इसे सूखने में काफी दिन लग जाते है। उन्होने कहा कि लाखों रुपये खर्च कर खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए यह स्टेडियम बनाया गया था लेकिन इसका सही तरह से रखरखाव न होने के कारण लोगों को इसका पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि जब तक ग्राउंड में मिट्टी डालकर इसका लैवल नहीं किया जाता तब तक इस समस्या का हल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब से बरसात शुरू हुई है तब से यहंा पर पानी की निकासी समस्या होने के कारण बच्चे खेल नहंी सके। उन्होंने कौंसिल प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी