तब्लीगी जमात को छोड़ने गया था हिमाचल, ड्राइवर परिवार सहित क्वारंटाइन

तब्लीगी जमात के संपर्क में आने वाले एक चालक की पहचान हुई है। ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 06:12 AM (IST)
तब्लीगी जमात को छोड़ने गया था हिमाचल, ड्राइवर परिवार सहित क्वारंटाइन
तब्लीगी जमात को छोड़ने गया था हिमाचल, ड्राइवर परिवार सहित क्वारंटाइन

रंधीर बिट्टा, माधोपुर: तब्लीगी जमात के संपर्क में आने वाले एक ड्राइवर की पहचान हुई है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि होने के बाद ड्राइवर को परिवार सहित क्वारंटाइन कर दिया है।

इनपुट मिलने के बाद मंगलवार को शाहपुरकंडी पुलिस और सेहत महकमे की टीम ने रानीपुर गांव में दस्तक दी। मौके पर कार चालक एवं उसके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी में किसी प्रकार के कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही हिदायत दी गई है कि कि कोई भी सदस्य 14 दिन तक घर से बाहर न निकलें। प्रशासन की पड़ताल में पाया गया है कि चालक टैक्सी चलाता है।

बीती 19 मार्च को कार चालक ने पठानकोट में तब्लीगी जमात के कुछेक लोगों से संपर्क में आए थे। चालक ने कार के माध्यम से इन लोगों को हिमाचल के धर्मशाला में छोड़ा था। इसके बाद चालक पठानकोट वापस आया था। एसएचओ शाहपुरकंडी अश्वनी कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी