हिदू बैंक खाताधारकों के समर्थन में व्यापार मंडल, करेगा प्रदर्शन

जिला व्यापार मंडल हिंदू बैंक खाताधारकों के समर्थन में मोर्चा खोलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:27 AM (IST)
हिदू बैंक खाताधारकों के समर्थन में व्यापार मंडल, करेगा प्रदर्शन
हिदू बैंक खाताधारकों के समर्थन में व्यापार मंडल, करेगा प्रदर्शन

संवाद सहयोगी,पठानकोट : जिला व्यापार मंडल हिंदू बैंक खाताधारकों के समर्थन में मोर्चा खोलेगा। यह बात जिला व्यापार मंडल पठानकोट के प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने सोमवार को हिदू कोआपरेटिव बैंक को लेकर आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कही।मौके पर उपस्थित समूह सदस्यों ने कहा कि हिदू बैंक में 90 हजार खाता धारक तथा 15 हजार से अधिक शेयर होल्डरो की खून पसीने की कमाई पिछले आठ महीने से फंसी हुई है। इन खाता धारकों में बहुत बड़ी संख्या में हमारे छोटे व्यापारी भाई भी शामिल है। अब तक न तो पंजाब सरकार और न ही आरबीआई की ओर से इस गंभीर समस्या का समाधान किया गया है। आज बैंक के खाताधारक अपनी खून पसीने की कमाई जोकि बैंक में जमा है को प्राप्त करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं न तो जिला प्रशासन और न ही राजनीतिक स्तर पर खाताधारकों को कोई पुख्ता आश्वासन मिला है।उन्होंने कहा कि जिला व्यापार मंडल पठानकोट सदैव खाताधारकों व शेयर होल्डरों के साथ चट्टान की भांति खड़ा है तथा वह उनके संघर्ष में किसी भी तरह से पीछे नहीं हटेगा। आगामी दिनों में यदि बैंक प्रबंधन तथा जिला प्रशासन ने शहर के एक लाख से अधिक खाता धारकों की समस्या का कोई स्थानीय हल नहीं निकाला तो जिला व्यापार मंडल इनके खिलाफ बड़ा संघर्ष छेड़ देगी। इस मौके पर प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता, मनोज अरोड़ा, केवल शर्मा, विजय पासी तथा तरसेम धीमान ने संयुक्त रूप में पंजाब सरकार व विधायक तथा जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि बैंक को बचाने के लिए तुरंत कदम उठाए जाए ताकि बैंक खाताधारकों को राहत दी जा सकें। अंत में उन्होंने बैंक को इस हालत में पहुंचाने वाले बैंक अधिकारियों तथा बैंक से करोड़़ों रूपये लोन लेकर वापिस न लौटाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग दोहराई और दस हजार रूपए की लिमिट को पचास हजार रुपये करने के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी