90 नीले कार्ड धारकों को गेहूं वितरित की

संवाद सहयोगी मामून गांव पडियालाहडी में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 90 नीले कार्ड धारकगांव पडियालाहडी में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 90 नीले कार्ड धारकों को पंजाब सरकार द्वारा भेजी गई गेहूं जीओजी सदस्य जसवंत सिंह की देखरेख में वितरित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 11:21 PM (IST)
90 नीले कार्ड धारकों को गेहूं वितरित की
90 नीले कार्ड धारकों को गेहूं वितरित की

संवाद सहयोगी, मामून : गांव पडियालाहडी में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 90 नीले कार्ड धारकों को पंजाब सरकार द्वारा भेजी गई गेहूं जीओजी सदस्य जसवंत सिंह की देखरेख में वितरित की गई। इस मौके पर डिपो होल्डर अजय सिंह ने बताया कि गांव में जितने भी नीले कार्ड धारक थे, सभी को बिना भेदभाव के गेहूं बाटी गई है। इस मौके पर जीओजी सुरेश कुमार, विरेंद्र सिंह, अंग्रेज सिंह, सोमराज भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी