गांव थरियाल का सुविधा केंद्र तीन साल से बंद, खोलने की मांग

गांव थरियाल में बना सुविधा केंद्र तीन वर्षाें से बंद पड़ा है। इससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 04:28 PM (IST)
गांव थरियाल का सुविधा केंद्र तीन साल से बंद, खोलने की मांग
गांव थरियाल का सुविधा केंद्र तीन साल से बंद, खोलने की मांग

संवाद सहयोगी, माधोपुर : गांव थरियाल में बना सुविधा केंद्र तीन वर्षाें से बंद पड़ा है। इससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। पूर्व सैनिक बलदेव सिंह, देवराज, ओम प्रकाश, अमर सिंह, करनैल सिंह, चमन सिंह, दलविद्र सिंह, रत्न चंद, कश्मीर सिंह, पूर्व कैप्टन गुलशन शर्मा, पूर्व कैप्टन पुरुषोत्तम पठानिया, पूर्व कैप्टन गोपाल दास व हवलदार विशन दास ने बताया कि उनकी ओर से जिलाधीश को लिखित रूप में सेंटर को खोलने की मांग की गई है। यह सुविधा केंद्र लोगों को सुविधा देने के लिए खोला गया था। इससे लोगों के कार्य आसानी से हो जाते थे, लेकिन अब यह बंद है। इससे लोगों में 15 किलोमीटर दूर पठानकोट में अपने कार्य करवाने के लिए जाना पड़ता है। वहां बहुत अधिक भीड़ होती है इससे उनका कार्य नहीं हो पाता और उन्हें बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। अब मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह से मांग की गई कि केंद्र को जल्द खोला जाए।

chat bot
आपका साथी