भारी वाहनों पर पाबंदी के लिए सौंपा मांगपत्र

पंजाब मध्यम उद्योग विकास निदेशक राजेश कुमार वेरमपुर ने जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खैरा को मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि तारागढ़ से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों के गुजरने पर पाबंदी लगाई जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 11:09 PM (IST)
भारी वाहनों पर पाबंदी के लिए सौंपा मांगपत्र
भारी वाहनों पर पाबंदी के लिए सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, तारागढ़ : पंजाब मध्यम उद्योग विकास निदेशक राजेश कुमार वेरमपुर ने जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खैरा को मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि तारागढ़ से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों के गुजरने पर पाबंदी लगाई जाए। क्रेशर उद्योग व अवैध खनन से सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है। रेत बजरी से भरे वाहन नियमों और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिनभर सड़क से गुजरते रहते हैं। खेतों में नमी न होने के कारण फसल खराब होने से जमीन बंजर हो गई है। इन क्रेशरों से आने वाले वाहन नरोट जमाल सिंह, तारागढ़, शादीपुर से दीनानगर तक और अब तंगोशाह, परमानंद तक अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। बेगोवाल-तारागढ़ बाजार से पिछड़ रहा है। बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते तारागढ़ बाजार में हर समय जाम लगे रहने के कारण हादसे होते रहते हैं। लोग हादसे के डर से मार्केट में आने से कतराने लगे है।

chat bot
आपका साथी