मेले में लख¨वदर वडाली ने बांधा समा

विधानसभा हलका भोआ के अधीन पड़ते गांव बावेयां दा झूमर कीड़ी खुर्द में जय बाबा पंज पीर जी की दरगाह पर वार्षिक ¨छज मेला व सभ्याचारक कार्यक्रम हलका विधायक जो¨गदर पाल की अध्यक्षता में करवाया गया जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एंव सांसद सुनील जाखड़ उपस्थित हुए और जय बाबा पंज पीर की दरगाह पर चादर चढ़ाकर व माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 04:18 PM (IST)
मेले में लख¨वदर वडाली ने बांधा समा
मेले में लख¨वदर वडाली ने बांधा समा

संवाद सहयोगी, सरना : विधानसभा हलका भोआ के अधीन पड़ते गांव बावेयां दा झूमर कीड़ी खुर्द में जय बाबा पंज पीर जी की दरगाह पर वार्षिक ¨छज मेला व सभ्याचारक कार्यक्रम हलका विधायक जो¨गदर पाल की अध्यक्षता में करवाया गया जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एंव सांसद सुनील जाखड़ उपस्थित हुए और जय बाबा पंज पीर की दरगाह पर चादर चढ़ाकर व माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सभ्याचारक कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक लख¨वदर वडाली की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। गायक लख¨वदर वडाली ने अपने सूफी कलामों से आए हुए लोगो का मनोरंजन किया और खूब वाहवाही लूटी। इसके इलावा गायक सुभाष सूफी, गायक गुरी धालीवाल ने भी अपने-अपने गीतो से लोगों का मनोरंजन किया।

विधायक जो¨गदर पाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी बावेयां दा झूमर कीड़ी खुर्द में सलाना ¨छज मेला व पीर बाबा दरगाह पर कव्वालियों का कार्यक्रम धूमधाम के साथ करवाया गया है जिसमें प्रसिद्ध गायक लखविन्द्र वडाली ने अपने सूफी कलामों से लोगो का खूब मनोरंजन। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बाबा जी का भंडारा भी लगाया गया। जिसमें श्रद्वालुओं ने बड़ी श्रद्वा भावना के साथ ग्रहण किया। इस मौके पर जिला उपप्रधान राज कुमार सिहोड़ा, जिला उपप्रधान सुरजीत पठानिया, पंजाब कांग्रेस सचिव रा¨जदर पिल्ला, अभि चौधरी, पंजाब कांग्रेस सचिव ठाकुर साहिब ¨सह साबा, पंजाब कांग्रेस सचिव विनय महाजन, नवजीत घई शालु, रोहित सरना, गुरदयाल ¨सह, कुलजीत सैनी, डॉक्टर पंकज राय, कांग्रेस जिला महासचिव बोबी सैनी, निक्कू ठाकुर, कर्ण निश्चल, राजू दर्शोपुर, पदम ¨सह, रवि कुमार नरोट, कांग्रेस उपप्रधान विजय कटारुचक्क, गुरदीप ¨सह नाजोवाल, मास्टर राम लाल, जिला महासचिव मनोहर लाल, संजीव गोल्डी, मोहन लाल फत्तूचक्क, जगदेव सैनी, डीएसपी देहाती देवेन्द्र ¨सह, एसएचओ तेजिन्द्र ¨सह, एसएचओ विश्वनाथ, देसराज, राज कुमार, अविनाश चंद्र, व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी