सीएससी वाईफाई चौपाल प्रोजेक्ट पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान, बमियाल के 20 गांवों तक पहुंची इंटरनेट सुविधा

सीएससी के सदस्यों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लाकडाउन के समय में दिन-रात कार्य करके स्कूलों तक और गांव के प्रत्येक कामन सर्विस सेंटर तक पंचायतों तक सीएससी वाईफाई चौपाल की सुविधा को पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:38 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:38 AM (IST)
सीएससी वाईफाई चौपाल प्रोजेक्ट पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान, बमियाल के 20 गांवों तक पहुंची इंटरनेट सुविधा
सीएससी वाईफाई चौपाल प्रोजेक्ट पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान, बमियाल के 20 गांवों तक पहुंची इंटरनेट सुविधा

जागरण संवाददाता, पठानकोट: कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) सोसायटी पठानकोट के अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि पठानकोट की 72 ग्राम पंचायतों में सीएससी वाईफाई चौपाल प्रोजेक्ट भारत ब्राडबैंड नेटवर्क के सहयोग से कार्य कर रहे हैं। बमियाल क्षेत्र के 20 ऐसे गांव में लोगों तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई गई है जो आज तक संभव नहीं थी और यह कार्य सीएससी टीम द्वारा उस समय में किया गया है जब कोरोना महामारी के आतंक से लोग घर से बाहर निकलने से भी डरते थे। सीएससी के सदस्यों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लाकडाउन के समय में दिन-रात कार्य करके स्कूलों तक और गांव के प्रत्येक कामन सर्विस सेंटर तक पंचायतों तक सीएससी वाईफाई चौपाल की सुविधा को पहुंचाया। लाकडाउन में खुद को आत्मनिर्भर बनाया

गांव नौशहरा नल बंदा की रहने वाली जसविदर कौर ने बताया कि सीएससी वाईफाई चौपाल के इंटरनेट द्वारा उन्होंने लाकडाउन में अपना कामन सर्विस सेंटर शुरू किया और अपने आप को आत्मनिर्भर बनाया, जिसके लिए वह सीएससी वाईफाई चौपाल प्रोजेक्ट की हमेशा शुक्रगुजार रहेंगी। पेंशन देने और बैंक के कार्य करने में सहायता की

बमियाल बार्डर क्षेत्र में रहने वाले लकी पनसोतरा ने बताया कि सीएससी वाईफाई चौपाल प्रोजेक्ट के तहत उनको फ्री वाईफाई सुविधा प्रदान की गई, जिसके साथ उन्होंने लाकडाउन के दौरान अपनी दुकान पर लोगों को पेंशन देने और बैंक के कार्य करने में सहायता की और बच्चों की पढ़ाई भी आनलाइन तरीके से कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। फ्री इंटरनेट के जरिये बच्चों को पढ़ाया

अध्यापक आशु शर्मा ने बताया के गांव नंगल में लाकडाउन के दौरान बच्चों की शिक्षा को प्रभावित न होने देने में सीएससी वाईफाई चौपाल द्वारा दिए गए फ्री इंटरनेट सुविधा का महत्वपूर्ण योगदान है। सीएससी द्वारा प्रदान किए गए इंटरनेट से ही बच्चों तक शिक्षा को पहुंचाया गया और प्रत्येक गांव के बच्चे को सीएससी वाईफाई चौपाल का लाभ मिला है। चौपाल प्रोजेक्ट ने गांव को नई पहचान दी

गांव भखड़ी ब्लाक बमियाल के रहने वाले रिदम ठाकुर ने बताया कि सीएससी वाईफाई चौपाल द्वारा प्रदान की जाने वाली फ्री वाईफाई सुविधा के चलते उन्होंने अपने गांव में अपना कारोबार चलाया और गांव के बच्चों की पढ़ाई करने में भी सहायता की। सीएससी वाईफाई चौपाल प्रोजेक्ट में हमारे गांव को एक नई पहचान दी है। 200 से ज्यादा बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी

गांव तरगढ़ के रहने वाले सुख लाल ने बताया कि उन्होंने सीएससी वाईफाई चौपाल की सहायता से अपने गांव में लाकडाउन के दौरान 200 से ज्यादा बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी और उन्हें डिजिटल साक्षर बनाया। गांव में जो भी बच्चा सरकारी परीक्षा देना चाहता है उसको फार्म भरवाने के लिए कहीं भी गांव से दूर जाना नहीं पड़ता। सीएससी वाईफाई चौपाल की सहायता से उसका काम गांव में ही हो जाता है।

chat bot
आपका साथी