सोनू इलेवन का का फाइनल ट्राफी पर कब्जा

क्रिश्चियन यूथ क्लब पठानकोट की ओर से एसएमडीआरएसडी स्कूल पठानकोट की ग्राउंड में आयोजित पहले क्रिसमस कप का मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 06:52 PM (IST)
सोनू इलेवन का का फाइनल ट्राफी पर कब्जा
सोनू इलेवन का का फाइनल ट्राफी पर कब्जा

संवाद सहयोगी, पठानकोट

क्रिश्चियन यूथ क्लब पठानकोट की ओर से एसएमडीआरएसडी स्कूल पठानकोट की ग्राउंड में आयोजित पहले क्रिसमस कप का मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया । इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब के आजीवन प्रधान इंद्रजीत गुप्ता व चेयरमैन डाक्टर गुरबख्श चौधरी उपस्थित हुए जबकि, विशेष अतिथि के रूप में ग्रीनलैंड क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष व जिला व्यापार मंडल के कैबिनेट सदस्य डाक्टर एमएल अत्री ने शिरकत की। मौके पर समूह सदस्यों की ओर से मुख्यातिथि व विशेष अतिथि का स्वागत हार पहना कर किया गया। क्लब प्रधान इंद्रजीत गुप्ता, डाक्टर एमएल अत्री व डा. गुरबख्श चौधरी ने संयुक्त रूप में कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहते हुए खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यूथ क्लब के ऐसे प्रयासों से ही युवाओं की प्रतिभा निखरती है, साथ ही में उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद भी मिलती है। मंगलवार को फाइनल मैच सिया ट्रेडिग कंपनी व सोनू इलेवन के मध्य में खेला गया। टास जीतकर सिया ट्रेडिग कम्पनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाए, वहीं सोनू इलेवन ने 17 ओवर में पांच विकेट खोकर विजय हासिल कर फाइनल ट्राफी पर कब्जा किया।

विजेता को 51 और उपविजेता टीम को मिला 15 हजार विजेता टीम के 51 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ ही 15 हजार रूपये नकद इनाम देकर सम्मानित भी किया गया। अंपायर की भूमिका राकेश एडविन व राकेश भट्टी ने निभाई। मैन आफ द मैच तथा मैन आफ द सीरिज ईश को दी गई। इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार, विकास, एडवोकेट राजीव , विक्की, संधू, अजय मट्टू, मुकेश, बंटी, अमन, राकेश, गोलू, बब्बू, विनय, रमन, सागर भट्टी के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी