नैरोगज एलीवेटिड ट्रैक प्रोजेक्ट पर क्रेडिट वार शुरू

जिला प्लानिग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन अनिल दारा नगर सुधार ट्रस्ट चेयरमैन विभूति शर्मा व जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजीव बैंस ने बुधवार को नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय परिसर में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 10:22 PM (IST)
नैरोगज एलीवेटिड ट्रैक प्रोजेक्ट पर क्रेडिट वार शुरू
नैरोगज एलीवेटिड ट्रैक प्रोजेक्ट पर क्रेडिट वार शुरू

जागरण संवाददाता, पठानकोट : जिला प्लानिग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन अनिल दारा, नगर सुधार ट्रस्ट चेयरमैन विभूति शर्मा व जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजीव बैंस ने बुधवार को नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय परिसर में बैठक की। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेसी नेता ठाकुर भानू प्रताप सिंह, पार्षद जुगल किशोर, जिला परिषद सदस्य रोहित सरना, कांग्रेसी नेता विजय धीमान व धनवंत बाजवा भी मौजूद थे। बैठक में पठानकोट-जोगिद्रनगर नैरोगेज रेल लाइन को एलीवेटिड में तबदील करवाने का काम के क्रेडिट पर चर्चा की गई। अनिल दारा ने कहा कि जिस समय काम शुरु हुआ था उस समय सनी देओल न तो भाजपा के सदस्य थे ओर न ही सांसद। फिर उन्होंने कैसे इसे पारित करवाया। जिला प्लानिग बोर्ड चेयरमैन अनिल दारा व नगर सुधार ट्रस्ट चेयरमैन विभूति शर्मा ने कहा कि वर्ष 2017 में पठानकोट के विधायक ने नैरोगेज रेलवे लाइन को एलीवेटिड में तबदील करने के लिए प्रयास किया। दिसंबर 2017 को उन्होंने चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी व फिरोजपुर रेल मंडल को शहर के बीचो-बीच गुजरने वाली नैरोगेज रेलवे लाइन को एलीवेटिड में तबदील करने की बात कही। इसके बाद फरवरी 2018 में विधायक ने मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे से बात कर सारी बात को प्रमुखता से रखा। तत्कालीन सासंद विनोद खन्ना के निधन से सीट रिक्त हो गई ओर उनके स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ गुरदासपुर के सांसद बन गए। विधायक ने अपना प्रयास जारी रखा और सांसद के साथ मिलकर रेल मंत्री से बात की। सांसद ने भी विधायक के प्रयास को सिरे चढ़ाने में अपने हिस्से का योगदान देते हुए प्रोजेक्ट को पारित करवाया।

chat bot
आपका साथी