कांग्रेस एससी सेल ने निकाला कैंडल मार्च

गांव कोटली मुगलां में कांग्रेस एससी सेल नगर चेयरमैन रानी देवी की अध्यक्षता में किसानों के हक में कैंडल मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 04:08 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 04:08 PM (IST)
कांग्रेस एससी सेल ने निकाला कैंडल मार्च
कांग्रेस एससी सेल ने निकाला कैंडल मार्च

संवाद सहयोगी, सरना : गांव कोटली मुगलां में कांग्रेस एससी सेल नगर चेयरमैन रानी देवी की अध्यक्षता में किसानों के हक में कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें एससी सेल जिला सीनियर वाइस चेयरमैन डॉ. सोहन लाल सोनी, वाइस चेयरमैन राजू झाकोलाहडी और ब्लॉक प्रधान जयपाल भी उपस्थित हुए। डॉक्टर सोहन लाल सोनी ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है जो कृषि विधेयक लाकर किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। मोदी सरकार हमेशा ही उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की फिराक में रहती है। यह कानून लाकर भी मंडी बोर्ड को तोड़ने की साजिश की जा रही है जो किसान कभी भी पूरा नहीं होने देंगे। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है। यदि जरूरत पड़ी तो वह संघर्ष का रास्ता भी अपनाएंगे। इस मौके पर प्रदीप कुमार, वकील दास, जोधामल, जंग बहादुर, अनिल कुमार, शिवा, लड्डू कुमार, साजन कुमार, शम्मी अंकू, बॉबी कुमार, बबलू, डोली अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी