लाकडाउन में खोली कन्फेक्शनरी शाप, मामला दर्ज

लाकडाउन के दौरान कन्फेक्श्नरी शाप खोलने पर थाना दो की पुलिस ने एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 10:41 PM (IST)
लाकडाउन में खोली कन्फेक्शनरी शाप, मामला दर्ज
लाकडाउन में खोली कन्फेक्शनरी शाप, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, पठानकोट : लाकडाउन के दौरान कन्फेक्श्नरी शाप खोलने पर थाना दो की पुलिस ने एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। एएसआइ राज कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुलिस टीम जब जब ढांगू रोड पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति ने कन्फेक्शनरी शाप खोली हुई थी। उक्त व्यक्ति को जब लाकडाउन में दुकान खोलने संबंधी पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाया। आरोपित ने अपना नाम हर्ष भारद्धाज बताया, जिसके बाद उस पर 188 के तहत मामला दर्ज किया गया।

क्फर्यू का उल्लंघन, दुकानदार पर पर्चा दर्ज

सुजानपुर पुलिस ने क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि वीरवार शाम को क्फर्यू के दौरान एएसआइ नरेश कुमार पुलिस पार्टी के साथ सुजानपुर से भनवाल को गश्त पर जा रहे थे तो, क‌र्फ्यू के दौरान गांव भनवाल चौक के पास एक दुकानदार बिजली की दुकान खोल कर बैठा था। सुजानपुर पुलिस ने मल सिंह निवासी गांव दौलतपुर जट्टां के खिलाफ धारा 188 के अधीन मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी