प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में निकाला नगर कीर्तन

श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के तहत शाहपुरकांडी टाउनशिप स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नगर कीर्तन निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 10:57 PM (IST)
प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में निकाला नगर कीर्तन
प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में निकाला नगर कीर्तन

संवाद सहयोगी, शाहपुरकंडी : श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के तहत शाहपुरकांडी टाउनशिप स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नगर कीर्तन निकाला। इसमें सैकड़ों की संख्या में संगत ने हिस्सा लिया। नगर कीर्तन का नेतृत्व पांच प्यारों ने किया व फूलों से सजी महाराज की पालकी के आगे गुरु के पंज प्यारे चल रहे थे। इनके पीछे संगत श्री गुरु जी के नाम का गुणगान कर रही थी। जो बोले सो निहाल के जयघोष से पूरा इलाका गूंजामान हो गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा से शुरू होकर कालोनी के विभिन्न भागों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा। रास्ते में नगर कीर्तन का विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। लोगों ने जगह-जगह पर जलपान व खानपान के लंगर लगाए। इस दौरान काफी संख्या में संगत नतमस्तक हुई और गुरु महिमा का बखान सुना।नगर कीर्तन का श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा, भगवान श्री वाल्मीकि सभा, शिव बाबा बालक नाथ मंदिर रामलीला ग्राउंड व श्री ब्राह्मण सभा शाहपुरकंडी टाउनशिप सहित कई संगठनों ने भव्य स्वागत किया। रंजीत अखाड़े के बच्चों ने अपनी कलाओं के जौहर दिखाकर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरनाम सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को गुरु गोबिद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व स्थानीय सिंह सभा गुरुद्वारा में श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर भाई स्वर्ण सिंह, कमलजीत सिंह, प्रेस सचिव गुरनाम सिंह, सुखविदर सिंह गोराया, भाई मोहन सिंह, गुरबख्श सिंह, कुलदीप सिंह, गुरनाम सिंह, हरजीत सिंह, रंजीत सिंह, कप्तान सिंह सहित भारी संख्या में संगत उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी