दो लाख रुपये का चार साल में ब्याज बनाया 35 लाख, चार पर केस

एक महिला को दो लाख रुपये ब्याज पर दी गई राशि का चार साल में ब्याज समेत 37 लाख रुपये बना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:15 AM (IST)
दो लाख रुपये का चार साल में ब्याज बनाया 35 लाख, चार पर केस
दो लाख रुपये का चार साल में ब्याज बनाया 35 लाख, चार पर केस

संवाद सहयोगी, पठानकोट : एक महिला को दो लाख रुपये ब्याज पर दी गई राशि का चार साल में ब्याज समेत 37 लाख रुपये बना दिया गया। अब महिला और उसके परिजनों को पैसे के लिए तंग किया जा रहा है। यहां तक की परिवार को पैसे न देने पर नुकसान की धमकी दी जा रही है। चिटफंड कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने तीन महिलाएं समेत चार लागों पर मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान पठानकोट निवासी मोहनी, कमली, सुनीता देवी और अंगद सिंह के रूप में हुई है। सुरेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी कामिनी महाजन 2015 में मोहनी से मिली। उसने कुछ महिलाओं के साथ अलग-अलग जगह पर रजिस्ट्रर्ड फाइनांस कंपनी खोली थी। इन लोगों द्वारा पैसे ब्याज पर दिए जाते थे। परिवार को जरूरत के अनुसर उसकी पत्नी ने 50 हजार रुपये उधार लिए। उसकी पत्नी अधिक पढ़ी लिखी नहीं है। ऐसे में उक्त महिला की ओर से एक कागज पर 12 फीसद ब्याज प्रति माह लेने की स्वीकृति ले ली। आठ माह बाद उसकी पत्नी ने 50 हजार की राशि वापस कर दी। उसने कहा कि अब उसकी ओर से उन्हें कोई पैसा नहीं दिया जाना है। सुरेश ने आरोप लगाया कि उक्त महिला ब्याज की राशि लेने के लिए तंग कर रही थी। ऐसे में मोहनी ने ही उसे कमली नामक महिला से पैसे उधार लेकर उसकी राशि चुकाने को कहा। सुरेश के अनुसार उसकी पत्नी फिर इनके झांसे में आ गई तथा इनसे पैसे उधार ले लिए। बाद में ब्याज पर ब्याज लगाकर इनकी ओर से भी जब राशि काफी बढ़ गई तो वह इनके बताए गए पते के अनुसार सुनीता तथा अंगद नामक युवक के संपर्क में आए। इनकी ओर से समय-समय पर उन्हें दो लाख रुपये उधार लिये। लगातार ब्याज पर ब्याज लगने के बाद अब इनकी ओर से पांच सालों में इन पर 37 लाख रुपये से अधिक राशि बतौर ब्याज बना दी है।

परिवार को पैसे के लिए धमकाया जा रहा है सुरेश के अनुसार उक्त चारों ने पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी को लगातार डराया जा रहा था जिससे गत दिनों उसने सुसाइड करने की सोच ली थी। उसकी पत्नी को धमकाया जाता था कि यदि उसने ब्याज नहीं वापस किया तो उसके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। पुलिस की ओर से जांच करने के बाद उक्त चारों के खिलाफ थाना तारागढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी