कमेटी ने बांध प्रशासन के विरुद्ध किया रोष

बैराज औसती संघर्ष कमेटी जैनी के प्रधान दयाल सिंह शरम सिंह कुलविद्र सिंह परमजीत सिंह गगनदीप सिंह अरूण सिंह गुरनाम सिंह ओमकार सिंह गुरविद्र सिंह रछपाल सिंह व अन्य संघर्ष कमेटी द्वारा बांध प्रशासन की कार्यशैली के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 11:55 PM (IST)
कमेटी ने बांध प्रशासन के विरुद्ध किया रोष
कमेटी ने बांध प्रशासन के विरुद्ध किया रोष

जागरण टीम, जुगियाल, शाहपुरकंडी : बैराज औसती संघर्ष कमेटी जैनी के प्रधान दयाल सिंह, शरम सिंह, कुलविद्र सिंह, परमजीत सिंह, गगनदीप सिंह, अरूण सिंह, गुरनाम सिंह, ओमकार सिंह, गुरविद्र सिंह, रछपाल सिंह व अन्य संघर्ष कमेटी द्वारा बांध प्रशासन की कार्यशैली के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया गया। वहीं उन पर दर्ज हुए गलत मामले को रद करने की मांग की गई। दयाल सिंह ने बताया कि पूर्व एसडीएस की ओर से की गई जांच के अनुसार बैराज बांध प्रशासन की मिलीभगत से लगभग 48 गलत लोगों को रोजगार दिया गया है, परंतु जो लोग वास्तव में अधिक प्रभावित हुए है, उनको कोई रोजगार नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण वह लोग शांतिमय ढंग से अपना विरोध व्यक्त कर रहे है। वहीं पर शाहपुर कंडी पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारतभूषण सैनी ने बताया कि कमेटी के तीन सदस्यों की ओर से साथ लगते 80 फुट ऊंचे टावर पर चढ कर अपना विरोध व्यक्त किया था , जिसपर बांध प्रशासन के चीफ इंजीनियर की और से लिखित शिकायत पर बैराज बांध संघर्ष कमेटी के प्रधान व 12 अन्य अज्ञात लोगों पर आईपीसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसके लिए उनको पुलिस स्टेशन में मामले की जांच के लिए बुलाया गया था।

chat bot
आपका साथी