जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने किया मतदान

चुनाव अधिकारी चंडीगढ़ के दिशा निर्देशों पर बार कौंसिल आफ पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ के साल 2018 के चुनाव के लिये जिला पठानकोट कोर्ट कांप्लेक्स में आज पो¨लग कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शुरू की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 09:15 PM (IST)
जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने किया मतदान
जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने किया मतदान

संवाद सहयोगी, पठानकोट

चुनाव अधिकारी चंडीगढ़ के दिशा निर्देशों पर बार कौंसिल आफ पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ के साल 2018 के चुनाव के लिये जिला पठानकोट कोर्ट कांप्लेक्स में आज पो¨लग कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शुरू की गई। चुनाव तहसीलदार पठानकोट सर्वजीत ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित इस चुनाव के लिये पठानकोट से कुल 294 मत डाले जाने हैं जिसमें सायं साढ़े चार बजे तक लगभग सभी ऐसोसिएशन सदस्यों की ओर से अपने मत का प्रयोग किया जा चुका था। तहसीलदार सर्वजीत ¨सह ने बताया कि जिला पठानकोट के वकीलों की ओर से डाले जा रहे इन मतों से पहले ही प्रशासनिक स्तर पर कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। प्रत्येक मतदाता को मतदान का प्रयोग करने से पहले किसी भी उम्मीदवार,पो¨लग एजेंट,वोटर की ओर से मोबाइल फोन तथा कैमरा इत्यादि तक भीतर ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। मतदान करने आने वालों को मैटल डिटेक्टर से होकर ही भीतर मत डालने जाने की अनुमति दी जा रही हैं तथा आईकार्ड देखने के उपरांत ही उन्हें अपने मत का प्रयोग करने को कहा गया है। सायं पौने पांच बजे तक मतदान करने की प्रक्रिया जारी थी।

chat bot
आपका साथी