बारिश थमी तो आरएसडी झील में गिरा जलस्तर

पिछले कुछ दिनों से बरसात बंद होने के कारण रणजीत सागर बांध परियोजना की झील के जल स्तर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल रणजीत सागर बांध परियोजना का जल स्तर 520.46 मीटर है। हालांकि पिछले साल के मुताबिक यह जल स्तर 2.41 मीटर ज्यादा है। यह जानकारी रणजीत सागर बांध परियोजना के एसई हैड क्वार्टर सुधीर गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि रणजीत सागर बांध की झील का जल स्तर बेशक कम हो रहा है पर बिजली उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है। किसी भी प्रकार के बिजली संकट एंव अन्य परिस्थितियों से निपटने के लिए बांध परियोजना पूरी तरह से सक्षम है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 05:00 PM (IST)
बारिश थमी तो आरएसडी झील में गिरा जलस्तर
बारिश थमी तो आरएसडी झील में गिरा जलस्तर

कमल कृष्ण हैप्पी, जुगियाल

बरसात थमते ही रणजीत सागर बांध परियोजना की झील के जलस्तर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल रणजीत सागर बांध परियोजना का जलस्तर 520.46 मीटर है। हालांकि पिछले साल के मुताबिक अब भी 2.41 मीटर ज्यादा है। यह जानकारी रणजीत सागर बांध परियोजना के एसई हेडक्वार्टर सुधीर गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि रणजीत सागर बांध की झील का जलस्तर बेशक कम हो रहा है, पर बिजली उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है। किसी भी प्रकार के बिजली संकट एवं अन्य परिस्थितियों से निपटने के लिए बांध परियोजना पूरी तरह से सक्षम है। एक सप्ताह पर नजर दौड़ाई जाए, तो 16 सितंबर को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल स्तर 520.98 मीटर था और बांध परियोजना की झील में 7485 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था। परियोजना द्वारा 6550000 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपुर हेड व‌र्क्स की तरफ 8863 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। 17 सितंबर को रणजीत सागर बांध परियोजना का जलस्तर 520.95 मीटर था और बांध परियोजना की झील में 7338 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा 5755000 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपुर को 8208 क्यूसिक पानी छोड़ा। 18 सितंबर को जलस्तर 520.90 मीटर पर आ गया। बांध परियोजना की झील में 5866 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा 5926560 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपुर को 8484 क्यूसिक पानी पॉवर हाउस के जरिए छोड़ा गया। 19 सितंबर जलस्तर 520.59 मीटर आ गया। बांध परियोजना की झील में 4835 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा माधोपुर को 7498 क्यूसिक पानी पावर हाउस के जरिये छोड़कर 5781000 यूनिट बिजली का उत्पादन किया। इसी प्रकार 20 सितंबर को जलस्तर 520.46 मीटर आ गया। झील में 4688 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा माधोपुर को 8485 क्यूसिक पानी पावर हाउस के जरिए छोड़ कर 6160000 यूनिट बिजली का उत्पादन किया। 10 साल के 20 तक सितंबर के आंकड़े

आरएसडी झील के मौजूदा जलस्तर की तुलना पिछले दस साल के आंकड़ों से करें, तो पिछले कुछ दिनों से जलस्तर में गिरावट जरूर आई है। यह गिरावट हर साल इसी प्रकार बरसात के बाद देखने को मिलती है। पिछले दस सालों के आंकड़े भी मौजूदा जलस्तर से मिलते-जुलते ही हैं। बता दें कि 20 सितंबर 2009 को जल स्तर 502.03 मीटर था। 20 सितंबर 2010 को 524.06 मीटर, 20 सितंबर 2011 को 524.90 मीटर, 20 सितंबर 2012 को 520.06 मीटर, 20 सितंबर 2013 को 521.65 मीटर, 20 सितंबर 2014 को 519.45 मीटर, 20 सितंबर 2015 को 511.46 मीटर, 20 सितंबर 2016 को 519.94 मीटर, 20 सितंबर 2017 को 518.05 मीटर था जबिक 20 सितंबर 2018 को यह जल स्तर 520.46 मीटर है।

chat bot
आपका साथी