937 लोगों ने करवाई रजिस्ट्रेशन, 708 को मिली जॉब

आइटीआइ (लड़के) में लगाए गए रोजगार मेले में दूसरे दिन भी भारी संख्या में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:32 PM (IST)
937 लोगों ने करवाई रजिस्ट्रेशन, 708 को मिली जॉब
937 लोगों ने करवाई रजिस्ट्रेशन, 708 को मिली जॉब

संस, पठानकोट : सरकारी आइटीआइ (लड़के) में लगाए गए रोजगार मेले में दूसरे दिन भी भारी संख्या में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ी। मेले के दूसरे दिन भी बेरोजगार लड़कों के साथ लड़कियों ने भी भारी उत्साह दिखाया। वीरवार को आयोजित हुए मेले के पहले दिन 823 बेरोजगार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाई जिसमें से 283 बेरोजगारों को विभिन्न कंपनियों की तरफ से नौकरियां दी गई। जबकि, शुक्रवार को मेले के दूसरे दिन 937 बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन करवाई जिसमें से 708 बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी गई। आंकड़ों के अनुसार दो दिवसीय मेले में कुल 1760 बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन करवाई, जिसमें से 991 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने जॉब दी। मेले में दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल विज व उनकी पत्नी शशि विज उपस्थित हुए जबकि, विशेष अतिथि के रूप में एडीसी बलराज ¨सह उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल विज ने पंजाब सरकार की तरफ से लगाए जा रहे रोजगार मेलों को सरकार का अच्छा कदम करार देते हुए कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अम¨रद्र ¨सह ने प्रदेश की जनता से घर-घर नौकरी उपलब्ध करवाने के जो वादे किए थे उन्हें इन मेलों के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। इसी प्रकार एडीसी बलराज ¨सह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से घर घर रोजगार के तहत पंजाब भर में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं ताकि पंजाब के बेरोजगार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में एक हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 991 बेरोजगार युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। इसी प्रकार सरकारी आईटीआई लड़के के ¨प्रसिपल इंजीनियर हरीश मोहन ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। दो दिवसीय इस मेले में 1760 बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन करवाई, जिसमें से 991 को जॉब दी गई। मेले के दूसरे दिन सोनालिका, पायोनियर रानीपुर, चुनाव टेक्सटाइल कठुआ, अशोक लेलैंड, एसबीआई लाइफ आदि कंपनियों ने युवाओं को जॉब दी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को इन मेलों में पहुंचकर इसका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेले आईटीआई में लगते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी