भरोली कलां स्कूल में स्वाइन फ्लू से बचाने के टिप्स दिए

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सेहत विभाग द्वारा सरकारी हाई स्कूल भरोली कलां में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 05:17 PM (IST)
भरोली कलां स्कूल में स्वाइन फ्लू से बचाने के टिप्स दिए
भरोली कलां स्कूल में स्वाइन फ्लू से बचाने के टिप्स दिए

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सेहत विभाग द्वारा सरकारी हाई स्कूल भरोली कलां में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सेमिनार करवाया गया। सेमिनार में डॉ. प्रवीण प्रकाश व हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा ने स्कूल के विद्यार्थी व स्टाफ को स्वाइन फ्लू लक्षण व बचाव संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू एक से दूसरे व्यक्ति को हवा के जरिए होता है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के लक्ष्ण बुखार, खांसी, गला खराब, डायरिया, उल्टियां व सांस आने में दिक्कत आने से होता है। उन्होंने कहा कि खांसी या छींके मारते हुए अपने मुंह व नाक रूमाल के साथ ढककर रखे। नाक, आंख व मुंह को हाथ लगाने से पहले हाथ साबुन पानी के साथ धोएं। बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह लेकर ही दवा खाए। स्वाइन फ्लू का इलाज से लेकर टेस्ट सरकारी अस्पताल में फ्री है। इस मौके पर मुख्य अध्यापक राम सरूप, अध्यापक प्रेम नाथ, राकेश कुमार, पूर्ण चंद, निधी शर्मा, अलका, राजेश्वर ¨सह, हरजीत कौर, फार्मासिस्ट राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी