शिविर में 150 गोवंश का इलाज किया गया

डेयरीवाल स्थित गोशाला में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 11:33 PM (IST)
शिविर में 150 गोवंश का इलाज किया गया
शिविर में 150 गोवंश का इलाज किया गया

जागरण संवाददाता, पठानकोट : डेयरीवाल स्थित गोशाला में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गो सेवा संगठन के प्रधान मनमहेश बिल्ला के नेतृत्व में लगाए गए शिविर में पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डा. एचएस काहलो विशेष रूप से पहुंचे। शिविर में 150 गोवंश का इलाज किया गया। शेष गाय को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए दवाइयां दी गई। इस दौरान कैटल पाउंड कमेटी ने डा. हरबिद्र सिंह काहलों, डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल और डिप्टी डायरेक्टर डा. कुलभूषण शर्मा का धन्यवाद किया गया। इस मौके पर सीनियर वेटनेरी अफसर डा. रमेश कोहली, डा. समेश सिंह, डा. रोहित लहोरिया, सुरेश भारद्वाज, किशन चंद्र महाजन, संदीप महाजन, गऊ सेवा संगठन से प्रधान मनमोहन बिल्ला, महासचिव आशु वशिष्ट, बाबा नंद प्रकाश, वेष्णो बब्बर, गरीब दास, सुरेंद्र कुमार, नीलम सैनी, खेर सतीश, रानी, कांता खौसला भी थी।

--------

पशुपालन विभाग ने लगाया पशु भलाई कैंप

संवाद सहयोगी, माधोपुर : डिप्टी डायरेक्टर डा. कुलदीप शर्मा की देखरेख में पशुपालन विभाग ने सर्कुलर रोड स्थित गोपालधाम गोशाला में पशु भलाई कैंप लगाया। इस दौरान डा.रमेश कोहली व उनकी टीम ने गोशाला में गायों की जांच की। वहीं बीमार गायों का ईलाज करके उन्हें टीके लगाए गए। इसके साथ ही उनके द्वारा गोशाला को करीब 25 हजार रुपये की दवाइयां गायों के लिए भेंट की गई। डा.रमेश कोहली ने कहा कि पशु पालन विभाग समय-समय पर ऐसे कैंप आयोजित करता है ताकि गायों के स्वास्थ्य की जांच की जा सके। वहीं गोशाला समिति के अध्यक्ष विजय पासी ने इस कैंप के लिए पशुपालन विभाग के डाक्टरों की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पशुपालन विभाग जिस प्रकार उन्हें समय-समय पर अपना सहयोग दे रहा है वह आगे भी इसी प्रकार इस सेवा के कार्य में अपना सहयोग देते रहे। इस अवसर पर गौ सेवा समिति की ओर से कैंप में उपस्थित डाक्टरों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा.धीरज रमोत्रा, डा.अमनदीप, डा. विशाल, किशन चंद्र, राकेश सैनी के अलावा समिति सदस्य चाचा वेद प्रकाश, मनमोहन काला, ओम प्रकाश शर्मा, नरेंद्र महाजन, राजेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी