वेतन न मिलने से परेशान बांध कर्मियों ने दिया धरना

संवाद सहयोगी, जुगियाल(पठानकोट) पिछले दो माह से बांध कर्मचारियों को वेतन न मिलने के विरोध मे आरएसडी

By Edited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 06:29 PM (IST)
वेतन न मिलने से परेशान बांध कर्मियों ने दिया धरना

संवाद सहयोगी, जुगियाल(पठानकोट) पिछले दो माह से बांध कर्मचारियों को वेतन न मिलने के विरोध मे आरएसडी परियोजना पर कार्यरत कर्मचारियों ने संयुक्त एक्शन कमेटी के बैनर तले चीफ इंजीनियर आरएसडी कार्यालय समक्ष रोष रैली कर धरना दिया। इस मौके पर बांध कर्मचारियों ने रणजीत सागर बांध प्रशासन और पंजाब सरकार के विरोध मे जमकर नारेबाजी की।

कामरेड नत्था ¨सह, जसवंत ¨सह संधू, ओपी वर्मा, सु¨रदर मान, विजय कुमार व अन्यों कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते पूरे राज्य में कर्मचारियों का बुरा हाल हो चुका है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई बार कर्मचारी यूनियनों के सदस्यों से बैठकें करके उनकी सभी जायज मांगों को माना है लेकिन आज तक उन मांगों को लागू नहीं किया गया है जिसके चलते कर्मचारियों में रोष की लहर पाई जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों का बकाया वेतन जारी करवाने के लिए वो कई बार बांध के अधिकारियों से बात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका वेतन जारी नहीं किया जा सका है। उन्होने बांध प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी सभी जायज मांगों को लागू न किया गया तो बांध परियोजना के अधिकारियों के घर के आगे धरना प्रर्दशन किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के ओपी वर्मा, ओम दत्त, गुरनाम ¨सह सैनी, कौशल कुमार, हिम्मत सैनी, सु¨रदर कटोच, डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के एनके बजाज, ड्राइंग ब्रांच के चरण कमल शर्मा, नरेन्द्र ¨सह सग्गू, आदेश सयाल, धर्मवीर तूड़, रमेश चन्द, जनक राज, जसवंत ¨सह, सुरिन्द्र ¨सह मान, अवतार ¨सह, सुरजीत ¨सह, सकत्तर ¨सह, तरसेम ¨सह, विजय कुमार, नरोत्तम कुमार, रामेश चन्द, बलदेव ¨सह, जनक छोटा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी