कोटपा एक्ट के तहत 13 लोगों के चालान

सिविल सर्जन डॉ. नैना सलाथिया और जिला सेहत अधिकारी डॉ. तरसेम ¨सह के नेतृत्व में सोमवार को तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के अधीन सेहत विभाग की टीम की तरफ से शाहपुर चौक, जुगियाल रोड, माधोपुर रोड, सुजानपुर रोड, पठानकोट कोटपा एक्ट की उल्लंघन करने वाले 13 लोगों के चालान काटकर 550 रुपये वसूले गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 12:52 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 12:52 AM (IST)
कोटपा एक्ट के तहत 13 लोगों के चालान
कोटपा एक्ट के तहत 13 लोगों के चालान

जागरण संवाददाता, पठानकोट

सिविल सर्जन डॉ. नैना सलाथिया और जिला सेहत अधिकारी डॉ. तरसेम ¨सह के नेतृत्व में सोमवार को तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के अधीन सेहत विभाग की टीम की तरफ से शाहपुर चौक, जुगियाल रोड, माधोपुर रोड, सुजानपुर रोड, पठानकोट कोटपा एक्ट की उल्लंघन करने वाले 13 लोगों के चालान काटकर 550 रुपये वसूले गए। इनमें 5 लोग जो सरेआम सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान कर रहे थे तथा एक रेहड़ी वाला जो कि महाराणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समक्ष तंबाकू बेच रहा था तथा छह वह दुकानदार थे जो कि खुली सिगरेट (तंबाकू पदार्थ) के साथ-साथ खाने पीने वाले पदार्थ भी बेच रहे थे। एक अहाता जिसने नो स्मोकिंग का बोर्ड नहीं लगाया था के चालान काटे गए। हैल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा तथा इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार ने लोगेां को आह्वान किया कि तंबाकू पदार्थों का प्रयोग करने से कैंसर जैसी भयानक बीमारी लग सकती है। सिगरेट के प्रयोग से फेफड़ों में कैंसर, तंबाकू से मुंह का कैंसर आदि होता है। यह भी बताया गया कि जितनी देर लोग अवेयर नहीं होते तथा दुकानदार हमारा साथ नहीं देते तब तक विभाग कुछ नहीं कर सकता। इस अवसर पर विपन आनंद, सुखदेव समियाल, वीरेन्द्र कुमार, कुलविन्द्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी