जस्सा पट्टी ने जीती पटके की कुश्ती, बच्चे के इलाज के लिए दी इनाम में मिली राशि

गांव चंदियाणी खुर्द में प्रधान बाल किशन चेची की अगुआई में छिज मेला करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:06 AM (IST)
जस्सा पट्टी ने जीती पटके की कुश्ती, बच्चे के इलाज के लिए दी इनाम में मिली राशि
जस्सा पट्टी ने जीती पटके की कुश्ती, बच्चे के इलाज के लिए दी इनाम में मिली राशि

जेएनएन, पोजेवाल : गांव चंदियाणी खुर्द में प्रधान बाल किशन चेची की अगुआई में छिज मेला करवाया गया। मोहन सिंह यूएसए के सहयोग से आयोजित इस मेले में पटके की कुश्ती जस्सा पट्टी और मस्तु दिल्ली के बची करवाई गई। इसमें जस्सा पट्टी ने जीत हासिल की। प्रबंधक कमेटी ने जस्सा पट्टी को जीत के लिए मोटरसाइकिल दिया। जस्सा पट्टी ने इस राशि को पीजीआइ में किसी बच्चे के कैंसर के हो रहे इलाज के लिए दे दी। दूसरी कुश्ती शम्मी फगवाड़ा और पम्मा डेरा बाबा नानक के बीच करवाई गई जो बराबरी पर छूटी। दोनों को संयुक्त तौर पर मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया गया। तीसरे बड़ी कुश्ती तीर्थ फगवाड़ा और जतिदर पटियाला के बीच करवाई गई। इसमें तीर्थ फगवाड़ा ने 31 हजार रुपये नकद इनाम प्राप्त किए। इसी तरह अन्य 11 हजार रुपये और मुंदरी आदि अनेक कुश्तियां करवाई गई। लगभग सौ के आसपास कुश्तियां करवाई गई। बंगा के विधायक डॉक्टर सुखविदर कुमार सुस्खी, बुधसिंह बलाकीपुर, मोहन सिंह यूएसए ने पुरस्कार बांटे। डॉक्टर सुक्खी ने कहा कि जो लोग नशे को बढ़ावा देते हैं, उनका हमें विरोध करना चाहिए। इस तरह के खेल मेले करवाकर नौजवानों को अच्छे रास्ते पर चलने के लिए प्रेरणा देनी चाहिए। बाल किशन प्रधान, मोहन सिंह यूएसए ने क्लब और पंचायत को बधाई दी। इस मेले में पहुंचे पहलवानों और दर्शकों का धन्यवाद गुरचरण चेची ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, राजविदर सिंह लक्की, इंस्पेक्टर महिदर पाल, दर्शन, अशोक कटारिया, तरसेम चंदियाणी, भाग राम, रोशन ठेकेदार, जैली ठेकेदार, मदन ठेकेदार, बलविदर खेपड़, दारा सिंह, नवदीप अनोखर वाल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी