गुरु रविदास के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सजाया नगर कीर्तन

बंगा बंगा में गुरु रविदास के 644वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर कीर्तन श्री गुरु रविदास प्रबंधक कमेटी बंगा द्वारा सजाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को फूलों से सजी सुंदर पालकी में सजाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:23 PM (IST)
गुरु रविदास के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सजाया नगर कीर्तन
गुरु रविदास के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सजाया नगर कीर्तन

संवाद सहयोगी, बंगा

बंगा में गुरु रविदास के 644वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर कीर्तन श्री गुरु रविदास प्रबंधक कमेटी बंगा द्वारा सजाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को फूलों से सजी सुंदर पालकी में सजाया गया था।

यह नगर कीर्तन श्री गुरु रविदास मंदिर से शुरू होकर गढ़शंकर रोड, रेलवे रोड, मुकंदपुर रोड, मुख्य मार्ग और रविदास रोड से होता हुआ श्री गुरु रविदास मंदिर मोहल्ला सिद्ध बंगा में आकर संपन्न हुआ। इस दौरान लोगों ने जगह जगह गुरु का लंगर, फल, हलवा प्रसाद, चाय-पकौड़े का लंगर, बिस्कुट आदि बांट कर नगर कीर्तन का स्वागत किया।

इस मौके पर बंगा के विधायक डा. सुखविदर कुमार सुक्खी, बुध सिंह बलकीपुर, सोहन लाल ढांडा, सतवीर सिंह पल्ली झिक्की चेयरमैन जिला योजना बोर्ड, दरवजीत सिंह पूनी चेयरमैन मार्केट कमेटी बंगा, मनजिदर मोहन, इंद्र कुमार, डा. सतपाल, सुखचैन सल्हन, बलजीत राय बिट्टू, अशोक कुमार, कमल पाल भाटिया, बलबीर चुंबर, जयपाल, दिनेश कुमार, जसपाल, मदन लाल, जसवीर सिंह, मैनेजर रोकी राम, जसपाल, धर्मपाल, राजिदर कुमार काका, लखविदर कुमार, प्रवीन बंगा, जयपाल सुंडा अदि उपस्थित थे।

-----------

श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन सजाया

संवाद सहयोगी, बलाचौर

नगर कौंसिल बलाचौर के तहत गांव मेहंदीपुर के गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी और समूह लोगों के सहयोग से गुरु रविदास के प्रकाश पर्व को समर्पित विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में पांच प्यारों की अगुआई में नगर कीर्तन शहर के विभिन्न मार्गो गहूंण रोड, भद्दी रोड, मेन चौक आदि से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मोटरसाइकिलों, कारों और ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर नगर कीर्तन में शिरकत की।

इससे पहले शहर में विभिन्न जगहों पर संगत द्वारा नगर कीर्तन के लिए लंगर की सेवा की गई। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दिलबाग राय, तारा चंद, सुखदेव राज, कौंसिल प्रधान नरिदर घई, पार्षद लाल बहादुर गांधी, पार्षद सोढ़ी सिंह, पार्षद परमिदर पम्मा, जोगिदर पाल चेला, मनजीत बेदी सहित नौजवान सभा के प्रधान जतिदर कुमार, गगन, काला, सोनी, हनी, गौरव, कुलविदर, सुरिदर भट्टी आदि सहित उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी