ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बलाचौर थाना सिटी बलाचौर पुलिस ने ब्लैकमेल करने के आरोप में बुधवार को एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस को शिकायत गांव भद्दी के रहने वाले परमानंद ने की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 10:57 AM (IST)
ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बलाचौर

थाना सिटी बलाचौर पुलिस ने ब्लैकमेल करने के आरोप में बुधवार को एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस को शिकायत गांव भद्दी के रहने वाले परमानंद ने की है।

उसने बताया है कि वह बुधवार को अपने किसी काम के सिलसिले में बलाचौर आया था। इस दौरान उसके मोबाइल फोन पर किसी रजनी देवी नामक महिला का फोन आया। उसने कहा कि वह घरेलू क्लेश से परेशान है और वह उसे मिलना चाहती है। इसलिए वह बलाचौर कचहरी के पास आ जाए। जब वह बलाचौर कचहरी के पास पहुंचा, तो उक्त महिला स्कूटी नंबर पीबी-20डी-2941 पर उसके पास आई। उसने बताया कि वह सैला खुर्द में रहती है और उसका ससुराल परिवार उसे तंग करता है। इसलिए वह उसके साथ उसके घर चले। इस पर वह तरस खाकर उसके साथ उसके घर जाने के लिए तैयार हो गया।

मगर, इसके बाद जब वह दोपहर करीब तीन बजे घमौर बाइपास पर पहुंचे, तो सामने से एक युवक व एक महिला ने उसे हाथ देकर रोक लिया। इस दौरान युवक ने उसे डराना शुरू कर दिया कि वो रजनी को अपने साथ गलत काम करने के लिए लेकर जा रहा है। वह पूछने लगा कि तुम दोनों का क्या रिश्ता है और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

इस दौरान उसने मिन्नत की कि वो तो सिर्फ रजनी की मदद करना चाहता है, परंतु वे नहीं माने। इस दौरान रजनी उक्त युवक को राम सिंह के नाम से बुला रही थी। रजनी ने कहा कि इससे उन दोनों की बदनामी हो जाएगी। इसलिए इन्हें पैसा देकर मामला यहीं रफा-दफा करो। इस पर उक्त लोगों ने उससे 80 हजार रुपये मांगे और कहा कि पैसा न दिया तो वे दुष्कर्म का केस दर्ज करवा देंगे।

इस पर उसने कहा कि उसके पास अभी सिर्फ दो हजार रुपये हैं, बाकि वह बाद में दे देगा। फिर उसने पर्स से दो हजार रुपये निकाल कर रजनी को दे दिए। साथ ही उक्त नोट का नंबर नोट कर लिया।

इसके बाद वह शेष पैसों का इंतजाम करने के लिए बलाचौर जाने लगा, तो युवक ने उसका आधार कार्ड रख लिया और कहा कि रुपये देने के बाद ही यह कार्ड मिलेगा। इसके बाद पीड़ित ने इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया।

इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला होशियारपुर के थाना माहिलपुर के गांव सैलाखुर्द की रहने वाली रजनी देवी व गांव सरदुलापुर के रहने वाले राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इस बारे में उक्त दोनों आरोपितों सहित एक अन्य अज्ञात महिला के खिलाफ भी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी