डेंगू का डर, बंगा नगर कौंसिल ने करवाई फागिंग

सर्दी बढ़ने के साथ बेशक डेंगू का लारवा अब खत्म हो जाएगा मगर जिले में अभी भी डेंगू के मामले लगातार मिल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 02:13 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 04:44 PM (IST)
डेंगू का डर, बंगा नगर कौंसिल ने करवाई फागिंग
डेंगू का डर, बंगा नगर कौंसिल ने करवाई फागिंग

संवाद सूत्र, बगा : सर्दी बढ़ने के साथ बेशक डेंगू का लारवा अब खत्म हो जाएगा, मगर जिले में अभी भी डेंगू के मामले लगातार मिल रहे हैं। सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों के क्लीनिक में वायरल बुखार के मरीज आ रहे हैं। बेशक क्षेत्र में अभी किसी को डेंगू होने की पुष्टि नहीं हुई है, मगर फिर भी एहतियात के तौर पर नगर कौंसिल पार्षद नरिदरजीत रत्तू तथा सुरिदर कुमार घई ने नगर प्रशासन से मिलकर शहर में फागिग शुरू करवाई है। शहर के विभिन्न वार्ड में संबंधित पार्षदों को साथ लेकर नगर परिषद के कर्मचारी फागिग कर रहे हैं। इसके अलावा बंगा के थाना सिटी परिसर, सीआईडी कार्यालय, नगर कौंसिल कार्यालय के अलावा कौंसिल कार्यालय के आसपास के स्थानों में भी फागिग की गई । नगर कौंसिल के ईओ देशराज, एमसी नरिद्रजीत, सुर्रद्र, सर्वजीत सभी ने लोगों को वायरल बुखार होने पर सिविल अस्पताल में जरूरी टस्ट करवाने के लिए जागरूक किया।

नगर कौंसिल के ईओ देशराज ने बताया कि शहर में गढ़शंकर रोड, गुरुनानक नगर में जैन स्कूल के सामने की गली, पथ माता साहिब कौर, कृष्णा नगर, बब्बू गुलजार सिंह नगर, एमसी कॉलोनी, मुकंदपुर रोड, गांधीनगर, न्यू गांधीनगर, ओवरसीज मोहल्ला, हड्डारोड़ी, आंबेडकर नगर, बस स्टैंड, बाग मिश्रा, हरगोबिद नगर में फागिग की गई है। इसके साथ पार्षद जसविदर सिंह मान के वार्ड नंबर छह में भी फागिग हो चुकी है। वार्ड नंबर 13 की पार्षद जितेंद्र को मूंगा के क्षेत्र में भी फागिग हो चुकी है। नगर कौंसिल बंगा से सोतरा रोड, हप्पोवाल रोड की नई दाना मंडी, सब्जी मंडी, मसंदा पट्टी, एनआरआई कालोनी, खटकड़ कॉलोनी, किग कालोनी, श्याम कॉलोनी के अलावा नई दाना मंडी के पीछे रहने वाले स्लम एरिया में लोगों को डेंगू से बचाने के लिए भी फागिग करवाने की मांग की गई है। इस दौरान पार्षद वंदना, पूर्व पार्षद हरजीत कौर, पूर्व पार्षद परमजीत, रामकिशन जाखू, जगदीश लाल, जीवनलाल, राजा व भीमा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी