गांव ¨जदोवाल में एनआरआइ के सहयोग से डाला जाएगा सीवरेज

गांव ¨जदोवाल में सीवरेज डलवाने के लिए रविवार को इजलास रखा गया। इस मौके पर गांव के सरपंच, पंचों सहित गांववासियों और एनआरआइ भी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 06:17 PM (IST)
गांव ¨जदोवाल में एनआरआइ के सहयोग से डाला जाएगा सीवरेज
गांव ¨जदोवाल में एनआरआइ के सहयोग से डाला जाएगा सीवरेज

संवाद सूत्र, बंगा : गांव ¨जदोवाल में सीवरेज डलवाने के लिए रविवार को इजलास रखा गया। इस मौके पर गांव के सरपंच, पंचों सहित गांववासियों और एनआरआइ भी मौजूद रहे। गांव के विकास के लिए सीवरेज डलवाने के बारे मे विचार विमर्श किया गया। गांव के सरपंच ने कहा के गांववासी और एनआरआइ ने गांव के विकास के लिए शुरू से ही बहुत योगदान देते आ रहे हैं। सीवरेज डलवाने के लिए गांववासी और एनआरआइ योगदान देंगे। गांववासी बल¨वदर ¨सह टोनी ने बताया गांव की पंचायत और एनआरआइ के सहयोग से गांव में सीवरेज डालने के बारे में चर्चा करने के लिए रविवार को गांव ¨जदोवाल में इजलास बुलाया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने गांव में सीवरेज डालने पर सहमति जताई। सरपंच ने कहा की मी¨टग में फैसला लिया गया कि जो कमेटी मेंबर एक मी¨टग में नहीं आया उसको 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा और यदि कोई कमेटी मेंबर तीन मी¨टग में नहीं आएगा तो उसको पद से बर्खास्त किया जाए। इस बात पर मौके पर मौजूद कमेटी मेंबर और एनआरआई व गांव वासियों ने सहमति जताई। सरपंच कुलवंत राय, हरबंस ¨सह, राज¨वदर ¨सह, लखबीर ¨सह, दर्शन कौर, रीटा रानी, सुखराज कौर कमिटी मेंबर्स और ऐनआरआई संतोख ¨सह कनाडा, कुलदीप ¨सह कनाडा, परमजीत ¨सह अमेरिका ओर गांव वासियों में किरणदीप ¨सह, अमरदीप ¨सह टोनी, मास्टर त्रलोचन ¨सह, सोढी ¨सह माहल और गांववासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी