नवांशहर में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु बन रहे हादसों का कारण, कौंसिल का नहीं ध्यान

नवांशहर के राहों रोड पर दोआबा स्कूल के पास नगर कौंसिल की ओर से अस्थाई तौर पर कूड़े का डंप बनाया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 12:16 AM (IST)
नवांशहर में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु बन रहे हादसों का कारण, कौंसिल का नहीं ध्यान
नवांशहर में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु बन रहे हादसों का कारण, कौंसिल का नहीं ध्यान

मोहम्मद शाहिद, नवांशहर : नवांशहर के राहों रोड पर दोआबा स्कूल के पास नगर कौंसिल की ओर से अस्थाई तौर पर कूड़े का डंप बनाया हुआ है। सड़कों पर सरेआम घूम रहे आवारा पशुओं से एक्सीडेंट होने के खतरे बढ़ रहे हैं। प्रशासन है कि आंखें मूंदकर सोया हुआ है। जब कोई बड़ा हादसा हो जाए और किसी की जानमाल का नुकसान हो तभी प्रशासन की आंखें खुलती हैं। प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसे ही सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। खेतों से निकलकर आवारा पशु सड़कों पर कूड़े के डंप पर आ जाते हैं जिस कारण सड़क हादसे बढ़ने का खतरा रहता है।

--रात को पशु छोड़ देते हैं गांव के लोग

राहों रोड निवासी प्रवीण कुमार, अजय कुमार, सतीश जांगड़ा ने बताया कि गांवों के लोग अपनी गलियों में रात के समय पशु लेकर आते हैं और यहां पर छोड़ कर चले जाते हैं। आवारा पशु कूड़े के डंप पर प्लास्टिक के लिफाफे व कचरा खाकर अपना पेट भरते हैं और सड़कों पर घूमने लगते हैं। जिस कारण कई वाहन चालकों को इनसे बचते बचाते चोटें भी लग चुकी हैं। जब यह आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे होते हैं, तो यह संगठन इन पशुओं को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाते। अगर समाजसेवी और जिला प्रशासन, नगर कौंसिल प्रशासन मिलकर पशुओं से सड़कों को निजात दिलाने की मुहिम चलाए, तो ऐसे हादसे होने बंद हो जाएंगे। गौशालाओं में भी वहीं पशु रखे जाते हैं, जो दूध देते है। जब दूध देना बंद हो जाए तो उन्हें भी सड़कों पर धक्के खाने के लिए छोड़ दिया जाता है। अगर नगर कौंसिल प्रशासन, जिला प्रशासन ने जल्द ही इस विषय में कोई कार्यवाही नहीं की तो सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण किसी की जिदगी जा सकती है और किसी का घर बर्बाद हो सकता है।

---------

सर्दियों और धुंध को देखते हुए बेसहारा पशुओं को गोशालाओं में भेजने का इंतजाम किया जाएगा।

राजीव सरीन, कार्यकारी अधिकारी।

chat bot
आपका साथी