फार्मासिस्टों व दर्जा चार कर्मियों का धरना 22वें दिन में

ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के अधीन 14 साल से ठेके पर काम कर रहे रूरल फार्मेसी अधिकारियों की ओर रेगुलर करने की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना शुक्रवार को 22वें दिन में प्रवेश कर गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 05:08 PM (IST)
फार्मासिस्टों व दर्जा चार कर्मियों का धरना 22वें दिन में
फार्मासिस्टों व दर्जा चार कर्मियों का धरना 22वें दिन में

जागरण संवाददाता, नवांशहर : ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के अधीन 14 साल से ठेके पर काम कर रहे रूरल फार्मेसी अधिकारियों की ओर रेगुलर करने की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना शुक्रवार को 22वें दिन में प्रवेश कर गया। जिला प्रधान रबीश कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से उनकी मांगों को न सुनने और सरकार की नीतियों से तंग आकर फिरोजपुर में एक फार्मासिस्ट द्वारा कीटनाशक दवाई पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की गई, जोकि सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है।

नेताओं ने कहा कि अब लड़ाई आर या पार की हो चुकी है, जिसके तहत संगठन की ओर से 11 जुलाई को पंचायत मंत्री की रिहायश कादियां में हल्ला बोल रैली की जाएगी। इस अवसर पर राहुल चौपड़ा, हरबिलास, चरणजीत, चमन लाल, हरजिदर, अमरीक, बन्नी, प्रवीन लता, रमेश कुमारी, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी