बंगा स्टेडियम में हुए घपले में शामिल आरोपितों को दिलाएंगे सजा : तिवारी

बंगा में सभी वर्कर और नेता अपने गिले शिकवे भूल कर एक मत हो जाएं नगर कौंसिल चुनाव में कोई भी शक्ति कांग्रेस को सत्ता में आने से रोक नहीं सकती।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:26 AM (IST)
बंगा स्टेडियम में हुए घपले में शामिल आरोपितों को दिलाएंगे सजा : तिवारी
बंगा स्टेडियम में हुए घपले में शामिल आरोपितों को दिलाएंगे सजा : तिवारी

जेएनएन, बंगा:बंगा में सभी वर्कर और नेता अपने गिले-शिकवे भुलाकर यदि एक हो जाए तो नगर कौंसिल चुनाव में कोई भी शक्ति कांग्रेस को सत्ता में आने से रोक नहीं सकती। यह बात सांसद मनीष तिवारी ने बंगा में पार्टी वर्करो की एक मीटिग को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम बंगा हलके में बसपा से काफी कम मार्जन से हारे है। लेकिन भाजपा-अकाली दल से आगे थे। कांग्रेस के सभी नेता और वर्कर एक मत होकर चुनाव लड़ें तो हमारी जीत पक्की होगी। बंगा में बने स्टेडियम में हुए घपले के बारे में कहा कि भाजपा इस समय नगर कौंसिल में सत्ता है। इसकी इंक्वारी करवाकर जो भी आरोपित होगा उनको सजा दिलवा कर रहेंगे। बंगा हलके के इंचार्ज सतवीर सिंह पल्ली झिक्की को मांगों के बारे में कहा कि आप अपनी सारी समस्याएं लिखकर दें। पंजाब सरकार के कर्ककाल में 28 माह रहते है, इतने समय में उन्हें पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर हल्का इंचार्ज सतवीर सिंह पल्ली झिक्की ने बंगा हलके की अधूरी मांगे को पूरा करने की मांग की। उन्होंने बंगा में बन रहे फ्लाईओवर के नीचे वाली जगह को दुकानदारों और सब्जी, फल विक्रेता के लिए छोड़ने की मांग की।

इस अवसर पर गुरमेल सिंह, मनजिदर बॉबी, विजय गुप्ता, परमजीत गौड़, डॉ., अमृत लाल गोगी, वासदेव, डॉ. सुभाष अरोड़ा, डॉ. अश्वनी कुमार, सचिन घई, परमजीत अदि बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी