सेंट्रल पब्लिक स्कूल में अध्यापक दिवस मनाया

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में प्रिसिपल हरप्रीत अरोड़ा की अध्यक्षता में अध्यापक दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 09:17 PM (IST)
सेंट्रल पब्लिक स्कूल में अध्यापक दिवस मनाया
सेंट्रल पब्लिक स्कूल में अध्यापक दिवस मनाया

जेएनएन, नवांशहर : सेंट्रल पब्लिक स्कूल में प्रिसिपल हरप्रीत अरोड़ा की अध्यक्षता में अध्यापक दिवस मनाया गया। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने अध्यापकों को उपहार देकर सम्मानित किया और अध्यापकों के लिए कई गतिविधियों द्वारा मनोरंजन किया। सभी अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक विद्यार्थियों द्वारा दिए गए कार्य को पूरा किया और विद्यार्थियों ने कविताएं, गीत,डांस, चुटकुले, शेयर आदि पेश किए। डायरेक्टर रजनीश मित्तल ने सभी ने अपने शब्दों को सांझा किया। सबसे पहले शिक्षक दिवस पर बधाई दी। डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। हमारे जीवन में एक अध्यापक का क्या महत्व है, छात्रों को जीवन में अच्छे काम करने और जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद स्कूल प्रिसिपल हरप्रीत अरोड़ा ने छात्रों के साथ अपने विचार सांझे किए। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी और विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षक की भूमिका के बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन रेखा मित्तल भी उपस्थित थी। उन्होंने भी सभी को अध्यापक दिवस की बधाई दी और जीवन में कामयाबी प्राप्त करने के लिए प्रेरणा दी।

chat bot
आपका साथी