विद्यार्थियों ने टीचर को गिफ्ट दिए तथा उनसे रोचक गेम्ज भी करवाई

केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में विद्यार्थियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस टीचर दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 07:12 PM (IST)
विद्यार्थियों ने टीचर को गिफ्ट दिए तथा उनसे रोचक गेम्ज भी करवाई
विद्यार्थियों ने टीचर को गिफ्ट दिए तथा उनसे रोचक गेम्ज भी करवाई

जेएनएन, नवांशहर : केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में विद्यार्थियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस टीचर दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाया। केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी, सीएसी रिटा. बिग्रेडियर एचएस भंडाल व सीईओ मेजर जनरल (वीएसएम) जीके चोपड़ा की देखरेख में विभिन्न कॉलेजों, स्कूलों में विद्यार्थियों ने सभ्याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा केक काटे। भंडाल ने कहा कि टीचर बच्चों के चरित्र निर्माता भी बने। बच्चे टीचरों, अपने माता पिता, बड़ों का सम्मान तथा छोटों से प्यार करे। बच्चों को रट्टा लगाने की बजाए उनको प्रेक्टिकली ज्ञान जरूर करवाए। सभी स्थानों पर डॉ. राधा कृष्णन की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। केसी पब्लिक स्कूल, केसी बीएड कॉलेज, केसी पॉलीटैक्निक कॉलेज, केसीएसएमसीए, केसी होटल मैनेजमेंट, केसी इंजीनियरिग कॉलेज व केसी फार्मेसी के विभिन्न विभागों को विद्यार्थियों ने सुंदर ढंग से सजाया था। कॉलेजों में हैप्पी टीचर डे लिख कर केक काटे गए। केसी एचएम में बलजीत कौर की देखरेख में तथा केसी इंजीनियरिग कॉलेज में मनाया गया। इसके बाद बच्चों ने प्रिसिपल गुरजीत सिंह के साथ-साथ सभी टीचरों ने डॉ. सर्वपल्ली के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। फिर विद्यार्थियों ने वी लव यू टीचर करते हैं सच्चे मन से आपको नमन, गीत सुनाने के साथ मंच पर भंगड़ा, शिवा ने वेस्ट्रन डांस किया तो तमन्ना वालिया, कोमल, सुखचैन, शिवा ने अपने लिखे गीत सुनाए। प्रोग्राम के दौरान 60 टीचरों व स्कूल स्टाफ को सम्मानित किया गया। मंच पर भंगड़ा, वेस्ट्रन मंच संचालन छात्रा गुरलीन व सिमरनजीत ने किया। प्रिसिपल गुरजीत सिंह ने बताया कि हमें छोटी आयु में ही गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर आशु शमर, कविता वहल, संदीप कौर, संदीप वालीया, गुरदियाल, किरण, प्रवीन कुमारी, मनदीप कौर, जसवंत, राम लुभाया, विपन कुमार आदि के साथ सभी टीचर मौजूद रहे। केसी बीएड कॉलेज में कार्यकारी प्रिसिपल कुलजिदर कौर की देखरेख में टीचर डे मनाया गया। सबसे पहले डॉ. राधा कृष्णन सर्वपल्ली के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए। उसके बाद छात्रा बलजिदर कौर, बलजीत, मनकीरत, सर्ववीर, हरप्रीत, निशा, गीता, मनतीरथ ने डॉ. सर्वपल्लवी के जीवन सबंधी जानकारी दी तथा मंच पर सभ्याचारक प्रोग्राम भी पेश किय। कार्यकारी प्रिसिपल कुलजिदर कौर ने बताया कि हर विषय के माहिर टीचर अपने विद्यार्थियों को पढ़ा कर उस विषय से प्यार करवा देता है। मंच संचालन छात्रा अमरदीप कौर व अनीता ने किया। इस अवसर पर मोनिका धम्म, रुचिका कालिया, नवजीत सैनी, अमनप्रीत कौर, किरन बाला, रमा सूद, सर्वजीत कौर, विपन कुमार आदि हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी