एडिड-अनएडिड पदों पर काम कर रहे अध्यापकों को मिले सातवें पे कमीशन के तहत वेतन: डा. मोनिका साहनी

बंगा गुरु नानक कालेज पर वुमेन बंगा में पंजाब चंडीगढ़ कालेज टीचर यूनियन के आह्वान पर सातवें पे कमीशन के मुताबिक वेतन तथा स्केल की मांग को लेकर अध्यापकों ने धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 08:25 PM (IST)
एडिड-अनएडिड पदों पर काम कर रहे अध्यापकों को मिले  सातवें पे कमीशन के तहत वेतन: डा. मोनिका साहनी
एडिड-अनएडिड पदों पर काम कर रहे अध्यापकों को मिले सातवें पे कमीशन के तहत वेतन: डा. मोनिका साहनी

संवाद सूत्र, बंगा : बंगा गुरु नानक कालेज पर वुमेन बंगा में पंजाब चंडीगढ़ कालेज टीचर यूनियन के आह्वान पर सातवें पे कमीशन के मुताबिक वेतन तथा स्केल की मांग को लेकर अध्यापकों ने धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए संगठन के स्थानीय प्रेजिडेंट डा. मोनिका साहनी ने कहा कि कालेजिज में काम कर रहे अध्यापकों को लम्बे समय से सातवें पे कमीशन के मुताबिक वेतन नहीं मिल रहा। इसके अलावा अनएडेड पोस्टों पर काम कर रहे अध्यापकों को भी इसमें शामिल किया जाए और उन्हें सातवें पे कमीशन के मुताबिक स्केल प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापक संगठन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, मगर सरकार इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। अगर सरकार ने कोई जल्द ही ठोस कदम न उठाया तो अध्यापक संगठन कड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। आने वाले दिनों में क्लासों का बहिष्कार किया जाएगा, कलम छोड़ हड़ताल की जाएगी। नान -कापरेट एजिटेशन को नया रूप दिया जाएगा। अध्यापकों की मांगों को सर्वप्रथम सरकार को मानना चाहिए क्योंकि अध्यापक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर पिछली सरकारों से भी परेशान रहे है। इस मौके पर डा. मोनिका साहनी, मीनू बोला, कीमती हरीश, दक्ष शर्मा, डा. हरमनदीप कौर, डा. परविन्द्र कौर, रणजीत कौर, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी