मिट्टी में पराली मिलाने से बढ़ती है उपजाऊ शक्ति

राहों रोड स्थित बीएलएम ग‌र्ल्स कॉलेज के छात्रों ने किसानों को पराली ने जलाने के लिए जागरूक करने के मकसद से विभिन्न गांवों में जागरूकता रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 05:22 PM (IST)
मिट्टी में पराली मिलाने से बढ़ती है उपजाऊ शक्ति
मिट्टी में पराली मिलाने से बढ़ती है उपजाऊ शक्ति

जेएनएन, नवांशहर : राहों रोड स्थित बीएलएम ग‌र्ल्स कॉलेज के छात्रों ने किसानों को पराली ने जलाने के लिए जागरूक करने के मकसद से विभिन्न गांवों में जागरूकता रैली निकाली। रैली का आयोजन प्रिसिपल तरनप्रीत कौर वालिया की अध्यक्षता में एनएनएस यूनिट ने किया। प्रोग्राम के तहत एनएनएस यूनिट के अफसर अरुणा पाठक और सहायक सोनिया ने एनएनएस वालंटियरों को विभिन्न गांवों में किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति जानकारी दी। उन्होंने किसानों को बताया कि पराली को जलाए बिना खेतों में ही इसके अवशेष मिलाकर धरती की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाया जा सकता है। किसानों को खेतीबाड़ी करने के लिए सब्सिडी पर दिए जाने वाले उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी गई। किसानों के साथ विद्यार्थियों ने विचार-विमर्श किया कि पराली को संभालने में किसानों को किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस अभियान के तहत गांव भंगल कलां के पंच नाजर सिंह और पटवारी अमरीक सिंह के साथ विद्यार्थियों ने विचार विमर्श किया। गांव घटारों में सरपंच रणजीत कौर और गांव के लोगों ने विद्यार्थियों की बात बड़े ही ध्यान से सुनी। इस दौरान बहुत से गांव के किसानों ने विद्यार्थियों के साथ पराली को न जलाने से संबंधित बातचीत की। इस दौरान मैडम सोनिया ने किसानों को कोआपरेटिव बैंकों द्वारा दी जा रही मशीनरी के बारे में जानकारी दी जो पराली को न जलाकर खेतों में ही उसके अवशेषों को मिला देती है। इस मौके गांव हियाला के किसान रणजीत सिंह ने सरकार से अपील की कि सरकार किसान भाइयों से बातचीत करें। इस रैली का मंतव्य पराली को न जलाकर वातावरण को स्वच्छ रखना है।

chat bot
आपका साथी