संगत को दिया श्री गुरु रविदास जी की विचारधारा से जुड़ने का उपदेश

श्री गुरु रविदास वेलफेयर ट्रस्ट नवांशहर ने 15वां महान संत सम्मेलन करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:11 AM (IST)
संगत को दिया श्री गुरु रविदास जी की विचारधारा से जुड़ने का उपदेश
संगत को दिया श्री गुरु रविदास जी की विचारधारा से जुड़ने का उपदेश

जेएनएन,नवांशहर : श्री गुरु रविदास वेलफेयर ट्रस्ट नवांशहर ने 15वां महान संत सम्मेलन और कीर्तन दरबार यहां दाना मंडी में संत निरंजन दास डेरा सच्चखंड बल्लां की सरपरस्ती में करवाया। इस अवसर पर संत प्रीतम दास संगतपुर, संत सुखविदर दास ढड्डे, संत बीबी सुजाता लुधियाना ने प्रवचन किए। उन्होंने संगतों को श्री गुरु रविदास जी की वाणी और विचारधारा के साथ जुड़ने का उपदेश दिया। समाज के जीवों को नशों से रहित समाज की सृजन करने का उपदेश देते उन्होंने दूसरों को अधिक से अधिक शिक्षा दिलाने पर जोर दिया। ज्ञानी ओंकार सिंह गढ़पधाना ने गुरबाणी कीर्तन के साथ संगतों को वाणी और विचार धारा के साथ जोड़ा। इस मौके पर जसवीर सिंह प्रधान बसपा पंजाब, नछत्तर पाल राहों बसपा सचिव, रछपाल राजू पूर्व प्रधान, हरगोपाल पूर्व विधायक, विजय मजारी, डा. कमल लाल कौंसलर, मक्खन चौहान,पी.के. कलेर, मलकीत सिंह, सतपाल साहलों, परमजीत महालों, कुलविदर काहमा, जोगिदर, बिसन दास, निर्मल भंगला, सतनाम हरमेश, अमनदीप, गुरनाम, चरण दास, जगदीप सकोहपुर, इब्राहिम बस्ती, रोमन लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी