वाहन चलाते समय कागज साथ रखना न भूलें

थाना प्रभारी काठगढ़ जसपाल सिंह धालीवाल ने टी प्वाइंट चाहलां में नाकाबंदी कर टीम की सहायता से हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 05:11 PM (IST)
वाहन चलाते समय कागज साथ रखना न भूलें
वाहन चलाते समय कागज साथ रखना न भूलें

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : थाना प्रभारी काठगढ़ जसपाल सिंह धालीवाल ने टी प्वाइंट चाहलां में नाकाबंदी कर टीम की सहायता से हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की। वहीं स्कूटर, मोटरसाइकिल आदि को चेक करके उनके चलान भी काटे गए। स्कूलों में छुट्टी के समय बिना लाइसेंस व कागज के तीन-तीन को बिठाकर ले जा रहे लोगों को रोका तथा उनको समझाया, ताकि वे फिर गलती न करें। धालीवाल ने कहा कि जब आप घर से किसी भी वाहन को लेकर निकलते हैं तो उसके कागज जरूर साथ लेकर चलें। उन्होंने बच्चों को रोका और उनके पारिवारिक सदस्यों को आगे के लिए अलर्ट भी किया। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों की गाड़ी चलाने की उम्र भी नहीं हुई है, फिर भी घर वालों ने उनको मोटरसाइकिल आदि दे रखें हैं। यह सब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है।

chat bot
आपका साथी