शिअद ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू की लंगर सेवा

शिरोमणि अकाली दल की ओर से कोरोना मरीजों के लिए मुफ्त लंगर सेवा शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:15 PM (IST)
शिअद ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू की लंगर सेवा
शिअद ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू की लंगर सेवा

जागरण संवाददाता,नवांशहर

शिरोमणि अकाली दल की ओर से कोरोना मरीजों के लिए लंगर सेवा शुरू की गई है। शिरोमणि अकाली दल के सरपरस्त प्रकाश सिंह बादल व पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की हिदायतों के अनुसार हल्का इंचार्ज जरनैल सिंह वाहद के नेतृत्व में नवांशहर के शहरी क्षेत्र में कोरोना मरीजों को मुफ्त लंगर सेवा जारी की जाएगी। जो लोग अपने घरों में क्वारंटाइन किए गए हैं। उनको पार्टी की ओर से टिफिन दिए जाएंगे। उनको सुबह, दोपहर व रात के खाने का प्रबंध शिरोमणि अकाली दल की ओर से किया जाएगा। इस मौके पर अकाली दल की ओर से हेल्पलाइन नंबर 98785-00600,98148-20621 जारी किए गए हैं। इस मौके पर दोआबा जोन के प्रधान सरदार भूपिदर पाल सिंह जाडला, परम सिंह खालसा, जिला प्रधान कुलजीत सिंह लक्की ने कहा कि नवांशहर की जनता हेल्पलाइन के नंबरों पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी बाजी से ऊपर उठकर समाज की सेवा को मुख्य रखते हुए यह लंगर सेवा शुरू की गई है। इस मौके पर मनमोहन सिंह गुलाटी ,रामलाल जानीवाल, राजू काहमा कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी