साढ़े छह बजे ही काठगढ़ मार्केट में छाया सन्नाटा

जिले में कोरोना के बढ़ने पर जिला प्रशासन की तरफ से सरकारी गाइड लाइन की पालना करने पर जोर दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 05:56 PM (IST)
साढ़े छह बजे ही काठगढ़ मार्केट में छाया सन्नाटा
साढ़े छह बजे ही काठगढ़ मार्केट में छाया सन्नाटा

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : जिले में कोरोना के बढ़ने पर जिला प्रशासन की तरफ से सरकारी गाइड लाइन की पालना करने पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस विभाग की ओर से भी आदेश न मानने वालों पर सख्ती कर दी गई है। सरकार द्वारा शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक क‌र्फ्यू लगाया गया है पर मार्केट काठगढ़ में दुकानदार साढ़े छह ही दुकानें बंद कर देते हैं और मार्केट में सन्नाटा छा जाता है।

थाना प्रभारी भरत मसीह ने अपनी टीम के साथ मार्केट के दुकानदारों को सात बजे से पहले अपना बाहर रखा हुआ सामान दुकान के अंदर रखने की सलाह दी है। उन्होंने बिना मास्क पहने स्कूटर, बाइक चलाने वालों को समझाया और कई लोगों वाहन चालकों के चालान भी काटे हैं। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी