नशा करने वाले को नशेड़ी न कहें, उसे समझाएं : चमन सिंह

नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर सरकारी एलीमेंट्री स्कूल काठगढ़ में सेमिनार जिला रेडक्रास तथा पुनर्वास केंद्र नवांशहर द्वारा आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:58 PM (IST)
नशा करने वाले को नशेड़ी न कहें, उसे समझाएं : चमन सिंह
नशा करने वाले को नशेड़ी न कहें, उसे समझाएं : चमन सिंह

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर सरकारी एलीमेंट्री स्कूल काठगढ़ में सेमिनार जिला रेडक्रास तथा पुनर्वास केंद्र नवांशहर द्वारा आयोजित किया गया। इसमें जिला रेडक्रास नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर चमन सिंह ने विशेष तौर पर भाग लिया। गांव के सरपंच गुरनाम सिंह चाहल भी इस दौरान उपस्थित थे। चमन सिंह ने कहा कि नशा एक भयंकर रोग है, यह ना करने वालों को मानसिक रोगी बना देता है। नशा करने वाले को हमें नशेड़ी नहीं कहना चाहिए प्यार से समझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रास भवन में नशा छोड़ने के जो केंद्र स्थापित है, वहां पर मुफ्त नशा छोड़ने का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपका बच्चा अगर नशा कर रहा है तो उस पर नजर रखें, उसकी सोसायटी की जांच करें, नशा करने वाले बच्चे की हर बात पर जरूर ध्यान दें, क्या खाता है, कितना सोता है, ज्यादा समय कहां पर गुजारता है आदि। उन्होंने क्षेत्रवासियों को नशे द्वारा समाज पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में जानकारी दी। गांव के सरपंच गुरनाम सिंह ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, पंच शीतल आनंद, अध्यापक रविदर कसाणा, सुखविदर सिंह, मीनू चोपड़ा, नीतु पुरी, पार्षद कमलजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी