सफाई के प्रति महिलाओं को किया जागरूक

वाहिश सेवा सोसाइटी ने गांव गोबिंदपुर के देश भगत मास्टर काबुल सिंह मेमोरियल स्कूल में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:22 PM (IST)
सफाई के प्रति महिलाओं को किया जागरूक
सफाई के प्रति महिलाओं को किया जागरूक

संवाद सूत्र, बंगा : ख्वाहिश सेवा सोसाइटी ने गांव गोबिंदपुर के देश भगत मास्टर काबुल सिंह मेमोरियल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट गोबिदपुर में मासिक धर्म और व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में लड़कियों में जागरूकता पैदा करने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डा. आयुषी ने मासिक धर्म चक्र के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व और इस अवधि के दौरान उपलब्ध विभिन्न संसाधनों और पर्यावरण के प्रदूषण से बचने के लिए बरती जाने वाली देखभाल पर प्रकाश डाला। इस सत्र में मासिक धर्म से जुड़े कई मिथकों को दूर किया गया। छात्रों को सैनेटरी पैड के उचित और सुरक्षित निपटारे के बारे में बताया गया, क्योंकि अच्छी मासिक धर्म स्वच्छता स्वास्थ्य, शिक्षा और लड़कियों और महिलाओं की गरिमा के लिए आवश्यक है। इसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें लड़कियों के सवालों के जवाब दिए गए। इसके बाद सुरक्षित माहवारी के लिए लड़कियों को मेंस्ट्रुअल पैड दिए गए। संगोष्ठी के अंत में स्वच्छता का अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सुरिदरपाल अग्निहोत्री और मंजीत कौर ने पहल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जसवंत सिंह, सतविदर कौर, तारो, गुरमीत कौर, नीलम रानी, किरण बाला, नवदीप कौर सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी