सतलुज ट्रांसपोर्ट के कर्मी हड़ताल पर, यात्री परेशान

सतलुज ट्रांसपोर्ट कंपनी की हड़ताल के कारण लोगों को मंगलवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 11:17 PM (IST)
सतलुज ट्रांसपोर्ट के कर्मी हड़ताल पर, यात्री परेशान
सतलुज ट्रांसपोर्ट के कर्मी हड़ताल पर, यात्री परेशान

रोहित कुमार जैन,राहों : सतलुज ट्रांसपोर्ट कंपनी की हड़ताल के कारण लोगों को मंगलवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मांगों को लेकर कंपनी के ड्राइवर व कंडक्टर 21 जनवरी से हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण राहों से लुधियाना व फिल्लोर जाने वाले नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा। वे रोज दो घंटे की देरी से अपने कार्यालयों में पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन सुबह पौने छह बजे पंजाब रोडवेज की बस के बाद आर्बिट ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस पौने आठ बजे राहों पहुंचती है। लोगों को इसके लिए दो घंटे का इंतजार करना पड़ता है। समस्या से जूझ रहे कर्मचारी अमित, नवदीप, कुलतार सिंह, श्यामलाल, गौरव सरीन, रमेशचंद्र, ऋषि जोशी व कुलवंत सिंह ने बताया कि जब से बसों की हड़ताल चल रही है तभी से वे रोजाना ऑफिस लेट पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन तो वह पहले राहों से नवांशहर गए और वहां से नवांशहर लुधियाना वाया बुहारा की बस लेकर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पंजाब रोडवेज से मांग की है कि जल्द परेशानी से छुटकारा दिलवाया जाए। सतलुज ट्रांसपोर्ट की 65 बसें चल रही है, जिनमें 200 से ज्यादा ड्राइवर व कंडक्टर काम कर रहे है।

यह हैं मांगे

1.कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए

2.वेतन जल्द जारी किया जाए, एमडी की बदली की जाए

3.कर्मचारियों से तानाशाही करना बंद की जाए कोटस

विभाग लोगों की समस्या का समाधान जल्द करेगा। पंजाब रोडवेज के पास स्टाफ की कमी है, फिर भी वह लोगों की इस समस्या का जल्द हल करने की कोशिश करेंगे। स्टाफ की कमी भी पूरी करेंगे।

हरमिदर सिंह उप्पल, जनरल मैनेजर, पंजाब रोडवेज

chat bot
आपका साथी