रयात बाहरा ग्रुप ने विदेशी विवि के साथ शुरू किए इंजीनियरिग कोर्स

रयात-बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंज ने विदेशों की यूनिवर्सिटीज के साथ कोर्स शुरू किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 06:35 AM (IST)
रयात बाहरा ग्रुप ने विदेशी विवि के साथ शुरू किए इंजीनियरिग कोर्स
रयात बाहरा ग्रुप ने विदेशी विवि के साथ शुरू किए इंजीनियरिग कोर्स

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : रयात-बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंज ने विदेशों की यूनिवर्सिटीज थामसन रिवर्ज यूनिवर्सिटी कनाडा तथा एमआरएस पीटीयू बठिडा, यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ हैप्टन (यूके) तथा आईके गुजराल पीटीयू जालंधर के साथ इंजीनियरिग की ब्रांचेज, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिग और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग के विद्यार्थियों की विदेश में जाकर पढ़ने की जरूरत के अनुसार कोर्स शुरू किए हैं। रयात चेयरमैन रायत बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निर्मल सिंह ने बताया कि यह कोर्स कम फीस में भारतीय विद्यार्थियों को मुहैया करवाना उनका देश की सेवा में एक कदम और बढ़ाना है। मैनेजिग डायरेक्टर और बीजीआइ डॉ. संदीप कौड़ा ने कहा, हमारे ग्रुप ने थामसन रिवर्ज यूनिवर्सिटी के साथ प्रोग्राम कोर्स शुरू किए हैं। इनमें बीटैक इन, सीएमई, ईसीईएमई। इसमें दो साल विद्यार्थी भारत में पढ़ाई करेगा तथा उसके क्रैडिट्स बाहर की यूनिवर्सिटी को भेजे जाएंगे। इसके तहत यूनिवर्सिटी के सिलेबस की मैपिग कर ली गई है। यूनिवर्सिटी नॉर्थ हैप्टन यूके तथा रयात कैंपस रैलमाजरा में इसके तहत इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिग कोर्स तथा मैकेनिकल इंजीनियरिग कोर्स शुरू किए हैं, जिसके तहत एक साल की शिक्षा भारत में तथा दो साल की पढ़ाई यूनाटेड किग्डम में होगी।

60 फीसदी से ज्यादा अंक वाले के लिए आइलेट्स स्कोर को वैवऑफ

डॉ. संदीप कौड़ा ने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ हैप्टन ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी के लिए आइलेट्स स्कोर को वैवऑफ कर दिया है तथा थामसन रिवर्ज यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के अनुसार शिक्षा प्रोग्राम संपूर्ण होने पर तीन साल का वर्क परमिट दिया जाएगा। इंजीनियरिग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. हरीष कुंदरा ने कहा कि यह कोर्स विदेश में जाकर पढ़ने तथा जॉब करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इससे न सिर्फ उनको जॉब का अवसर बल्कि विदेशी कल्चर तथा समाज को सीखने का प्लेटफार्म भी मिलेगा।

chat bot
आपका साथी