वार्ड-9 के न्यू मॉडल टाउन की सड़केंखस्ताहाल, लोग परेशान

जेएनएस, बंगा : बंगा नगर कौंसिल बंगा से जुड़े वार्ड नंबर 9 गढ़शंकर रोड पर स्थित न्यू मॉडल टाउन इलाके क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 11:22 PM (IST)
वार्ड-9 के न्यू मॉडल टाउन की सड़केंखस्ताहाल, लोग परेशान
वार्ड-9 के न्यू मॉडल टाउन की सड़केंखस्ताहाल, लोग परेशान

जेएनएस, बंगा : बंगा नगर कौंसिल बंगा से जुड़े वार्ड नंबर 9 गढ़शंकर रोड पर स्थित न्यू मॉडल टाउन इलाके की सड़कों की हालत जर्जर बनी है। लोगों का कहना है यह सड़क बनाए हुए 15 साल हो चुके हैं। मगर न तो इस सड़क की रिपेयर की गई और न ही पुनर्निर्माण किया गया। मोहल्ला वासियों में निरंजन ¨सह, जसपाल ¨सह, गुरदीप गांधी, चंद्र मोहन, कुलदीप कुमार, राजेश, दीप ¨सह, हरप्रीत ¨सह आदि ने बताया कि इस सड़क को टूटे हुई डेढ़ दशक हो गया। परन्तु अभी तक यह सड़क नहीं बनी है। इस संबंध में कई बार नगर कौंसिल को इस संबंधी जागरूक करवाया गया, लेकिन सिवाए आश्वासनों के उन्हें अब तो कुछ हासिल नहीं हुआ। कॉलोनी निवासी संदीप गोयल का कहना है कि इस संबंधी स्थानक सरकारी विभाग की हेल्पलाइन और मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन उसकी नगर कौशल बंगा के अधिकारियों ने कोई परवाह न करते हुए अब तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया। उन्होंने पहले नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी विजय डोगरा ने उन्हें बताया था कि इसका प्रस्ताव पारित किया था। परन्तु दो साल पहले उन्होंने कहा था कि सड़क का काम जल्द से जल्द करवा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक भी इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ। कॉलोनी निवासियों ने नगर कौंसिल से मांग की है कि वह इस सड़क को जल्द से जल्द बनाया जाए। ताकि राहगीरों को राहत मिल सके। संदीप कौर और सिल्की का कहना है इस सड़क पर पड़े हुए गड्ढे हादसों को निमंत्रण देते हैं, कई बार न्यू मॉडल टाउन इलाके के लोग व बच्चे इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इसलिए नगर कौंसिल प्रशासन को पहल के आधार पर इस सड़क का निर्माण कार्य करवाना चाहिए।

दो साल पहले ही पारित हो चुका है प्रस्ताव : परमजीत राय

वार्ड नंबर 9 की पार्षद परमजीत राय ने बताया कि न्यू मॉडल टाउन इलाके की सड़कों का निर्माण कार्य करवाने का प्रस्ताव नगर कौसिल बंगा में 2 साल पहले से ही पास हो चुका है । लेकिन वार्ड के साथ सोतेला व्यवहार हो रहा, जिससे यहां काम शुरु नहीं हो पाया है। इससे वार्ड के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी