देवा ओ देवा गणपति देवा.. पर झूमे श्रद्धालु

श्री गणपति उत्सव कमेटी टीचर कॉलोनी द्वारा सातवें विशाल गणेश उत्सव की चौथी भजन संध्या में फगवाड़ा की भजन गायिका बलवीर रागनी ने गणपति जी का अराधना की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 06:25 PM (IST)
देवा ओ देवा गणपति देवा.. पर झूमे श्रद्धालु
देवा ओ देवा गणपति देवा.. पर झूमे श्रद्धालु

जेएनएन, नवांशहर : श्री गणपति उत्सव कमेटी, टीचर कॉलोनी द्वारा सातवें विशाल गणेश उत्सव की चौथी भजन संध्या में फगवाड़ा की भजन गायिका बलवीर रागनी ने गणपति जी का अराधना की। देर शाम को पंडित संदीप शास्त्री ने बलजीत सुदेडा से विधिवत पूजन करवाया। इसके बाद भजन गायिका बलवीर रागनी ने सरस्वती वंदना के बाद लड्डू दे इक थाल सजा के लै आईयां., देवा ओ देवा गणपति देवा, सांवरियां तूं आजा तेरी याद सजाए आदि भजन सुनाकर संगत को खूब नचाया। शुक्रवार को पंडित संदीप शास्त्री ने द्वारा पूजन करवाया तथा दोपहर को शीतला माता मंदिर की महिलाओं द्वारा गणपति जी की अराधना की गई। प्रबंधक कमेटी ने बताया कि सात सितंबर को सुबह हवन होगा, उपरांत शहर में गणेश जी की मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाल कर सतलुज दरिया राहों में गणपति जी की मूर्ति विसर्जित की जाएगी। इस अवसर पर विधायक अंगद सिंह, कौंसिल प्रधान ललित मोहन पाठक आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजन शर्मा, विष्णु दत्त, शाम मतवाला, रंजना शिदे, सविता सौंधी, मन्ने, सर्वजीत छिदी, रोजी दीवान, संतोष, अश्वनी, आनंद किशोर बजाज, विजय गांधी, विपन कुमार, विवेक मारकंडा, शंकर शिदे, प्रेम कुमार, योगेश मरवाहा, संजीब गाबा पप्पी, राज कुमार सौंधी, ओंकार सिंह, सतीश पाठक, अनिल सहगल आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी