मतदान के शेड्यूल की दी जानकारी

विधानसभा मतदान 2022 दौरान जिले के तीनों हलकों बंगा नवांशहर और बलाचौर में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम और वीवी पैटकी जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के नेतृत्व में जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में पहले स्तर की रेंडेमाइजेशन की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 04:47 PM (IST)
मतदान के शेड्यूल की दी जानकारी
मतदान के शेड्यूल की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, नवांशहर: विधानसभा मतदान 2022 दौरान जिले के तीनों हलकों बंगा, नवांशहर और बलाचौर में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम और वीवी पैटकी जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के नेतृत्व में जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में पहले स्तर की रेंडेमाइजेशन की गई। इस मौके पर सहायक जिला चुनाव अफसर जसबीर सिंह के अलावा अलग -अलग राजनैतिक पार्टियों के नुमाइंदे भी मौजूद थे। जिला चुनाव अफसर ने इस मौके इन नुमाइंदों को बताया कि मंगलवार को पहली रैंडेमाईजेशन के दौरान जिले में मौजूद ईवीएम में तीनों हलकों के चुनाव बूथों के हिसाब के साथ बांट की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 614 पोलिग बूथ हैं। इन हलकों के लिए चुनाव बूथों के अलावा 20 प्रतिशत ईवीएम और 30 प्रतिशत वीवी पैट आरक्षित किए गए हैं। बलाचौर के 197 बूथों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षित ईवीएम समेत 237 ईवीएम और 257 वीवी पैट्स दिए गए हैं। बंगा के 200 चुनाव बूथों के लिए 240 ईवीएम और 260 वीवी पैटस दिए गए हैं। जबकि नवांशहर के 217 चुनाव बूथों के लिए 261 ईवीएम और 283 वीवी पैट्स दिए गए हैं।

इन मशीनों की हलकावार बांट कर दी गई और दूसरी और अंतिम रैंडेमाईजेशन के बाद इनका चुनाव बूथवार बांट रिटर्निंग अफसर स्तर पर की जाएगी।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब मतदान के लिए नोटिफिकेशन 25 जनवरी, 2022 को जारी होगा, जबकि नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख एक फरवरी होगी। नामांकन पत्र की पड़ताल 2 फरवरी को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की तारीख चार फरवरी निश्चित की गई है, जबकि मतदान 20 फरवरी को होगा।

इस मौके पर जिला चुनाव दफ्तर के कानूनगो पलविदर सिंह और दलजीत सिंह, जिला सूचना अफसर विशाल शर्मा के अलावा राजनैतिक पार्टियों के नुमाइंदे भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी