मांगे न पूरी किए जाने से पेंशनर्स में रोश

पंजाब रोडवेज पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक माता विद्यावती भवन में सुरिदर सिंह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:27 AM (IST)
मांगे न पूरी किए जाने से पेंशनर्स में रोश
मांगे न पूरी किए जाने से पेंशनर्स में रोश

जेएनएन, नवांशहर : पंजाब रोडवेज पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक माता विद्यावती भवन में सुरिदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। सुरिदर सिंह ने सभी पेंशनरों को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की बधाई दी।

उन्होंने बताया कि सरकार मुलाजिमों और पेंशनरों की मांगे नहीं मान रही। इस कारण पेंशनरों और मुलाजिम वर्ग में रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार पेंशनरों की डीए की किस्ते न देकर पेंशनरों के साथ धक्का कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि डीए की किस्तें तुरंत दी जाए, मेडिकल भत्ते की किस्त बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति महीना की जाए और पे कमीशन की रिपोर्ट को जल्द लागू किया जाए। इस अवसर पर तरलोचन सिंह, जोगिदर सिंह, अजीत सिंह बरनाला, अमरीक सिंह, अवतार सिंह, महिदर राम, मेजर सिंह, गुरमेल सिंह, जोगिदर सिंह, किशन सिंह, सरवन राम, तारा सिंह, जगदीश, जगजीत सिंह, बलवीर सिंह, अवतार सिंह, हरभजन सिंह और गुरुदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी