कर्मचारियों को बताए बिजली चोरी रोकने के तरीके

पावरकॉम ने बिजली चोरी रोकने के लिए राहों रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:29 AM (IST)
कर्मचारियों को बताए बिजली चोरी रोकने के तरीके
कर्मचारियों को बताए बिजली चोरी रोकने के तरीके

जेएनएन, नवांशहर : पावरकॉम ने बिजली चोरी रोकने के लिए राहों रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सेमिनार लगाया गया। इस सेमिनार में स्थानीय सर्कल दफ्तर की मंडल टीमों ने भाग लिया। इस सेमिनार में नवांशहर, गढ़शंकर और गोराया से सहायक इंजीनियर, उप सहायक इंजीनियर और जूनियर इंजीनियरों ने भाग लिया। इस सेमिनार में उप इंजीनियर राजेश भारद्वाज एमई जालंधर मुख्य रूप में शामिल हुए। इस सेमिनार में बताया गया कि आजकल किस प्रकार लोग नए ढंग से बिजली चोरी की जा रही है, उसका डेमो दिखाया गया। यह डेमो संगरूर के इंजीनियर अनिल विनायक द्वारा लोगों बिजली कर्मचारियों के सामने करके दिखाया गया। उन्होंने डेमो के दौरान पावरकॉम के अधिकारियों को बताया कि वह किस प्रकार बिजली चोरी करने वाले लोगों को पकड़ सकते हैं। इस मौके उप मुख्य इंजीनियर दविदर कुमार शर्मा द्वारा लोगों को अपील की गई कि वह बिजली चोरी न करके बिजली की बचत करें। बिजली चोरी करने वाले व्यक्तियों को जुर्माने किए जाते हैं जिससे पब्लिक व पावरकॉम का नुकसान होता है।

इस सेमिनार में इंजीनियर विनयदीप सिंह सीनियर कार्यकारी इंजीनियर नवांशहर, इंजीनियर सुविदास पाल, नितिन जसवाल सीनियर एक्सईएन गढ़शंकर, इंजीनियर हरदीप कुमार एक्सईएन गौरायां, इंजीनियर हार्दिक संधू एक्सईएन लुधियाना, इंजीनियर सुरिदर सिंह एसडीओ औड़, रविद्र सिंह एसडीओ मुकंदपुर, इंजीनियर अवतार सिंह गढ़शंकर, इंजीनियर हरपाल सिंह बंगा, इंजीनियर सुखविदर सिंह, इंजीनियर गुरमुख सिंह और इंजीनियर रकेश तनेजा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी