काली और नवप्रीत के जरिए ¨कगपिन तक पहुंच की कड़ी बना रही पुलिस

जासं, नवांशहर : नशे के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी पुलिस के हाथ इस बार एक किलो हेरोइन लगी है। बीस दिन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 11:31 PM (IST)
काली और नवप्रीत के जरिए ¨कगपिन तक पहुंच की कड़ी बना रही पुलिस
काली और नवप्रीत के जरिए ¨कगपिन तक पहुंच की कड़ी बना रही पुलिस

जासं, नवांशहर : नशे के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी पुलिस के हाथ इस बार एक किलो हेरोइन लगी है। बीस दिन पहले ही पुलिस ने दो सौ ग्राम के हेरोइन के साथ अफ्रीकी मूल की महिला को दबोचा था। पुलिस ने उससे दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। इसके अलावा हेरोइन छोटे-छोटे मामले पुलिस ने पकड़े हैं। यह इसी ओर इशारा कर रहा है। जिले में भारी पैमाने पर हेरोइन का नशा हो रहा है। नशा तस्कर दिल्ली से हेरोइन सप्लाई कर रहे हैं। नशा तस्करी का बड़ा नेटवर्क चल रहा है। जालंधर निवासी गुरप्रीत उर्फ काली और नवप्रीत सैनी से पुलिस ने 700 ग्राम व 300 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इससे साफ कि ये हेरोइन नशा बेचने वालों को दी जाने वाली थी।

एसएसपी दीपक हिलोरी कहते हैं कि पकड़े गए दोनों नशा तस्कर दिल्ली से नशा लेकर आए थे। दोनों के जरिए इन्हे नशा सप्लाई करने वाले के बारे में पता किया जा रहा है, जिससे उसे दबोच कर तस्करी के इस नेटवर्क को तोड़ जा सके। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है। अभी पुलिस अधिकारी नशा सप्लाई के मुख्य सरगना व जिसे सप्लाई होना था इसके बारे खुलासा नहीं कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हेरोइन नशे का नेटवर्क दिल्ली से आपरेट हो रहा है। इस नेटवर्क में शामिल तस्कर जिले के विभिन्न हिस्सों में नशे की सप्लाई करते हैं। पुलिस द्वारा अब तक पकड़े जा रहे नशा तस्करों के लिए कोरियर का काम करते हैं। ये हेरोइन को लेकर नशा तस्कर द्वारा बताई जगह या व्यक्ति को पहुंचा देते हैं।

हेरोइन के कोरियर का काम करने वालों को स्थान और व्यक्ति के बारे में अंतिम क्षणों में बताया जाता है, जिससे इनके पकड़े जाने के बाद नेटवर्क तक पुलिस पहुंच न सके। हेरोइन के साथ ही हेरोइन पहुंचाने वाले को भुगतान कर दिया जाता है। 20 दिन पहले पकड़ी गई अफ्रीकी मूल की नशा सप्लायर फ्लोरा रोबर्टी ने पुलिस को अपने हैंडलर जॉन के बारे में बताया था, जो विदेशी मूल के लोगों का इस्तेमाल नशा सप्लाई करवाने में कर रहा है। अभी तक पुलिस उसके बारे में कुछ पता नहीं कर पायी है। पुलिस को चकमा देने में माहिर ये अपराधी पुलिस गुमराह करने के लिए गलत जानकारियां देते हैं। पुलिस अब गुरप्रीत व नवप्रीत के जरिए इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों तक पहुंचना चाहती है। आने वाले दिनों में साफ हो पाएगा कि पुलिस इसमें कितनी कामयाब हो पायी है।

chat bot
आपका साथी