विश्व पृथ्वी व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए

विश्व पृथ्वी व पर्यावरण दिवस के मौके पर आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के सदस्यों ने पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 04:51 PM (IST)
विश्व पृथ्वी व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए
विश्व पृथ्वी व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए

जागरण संवाददाता, नवांशहर : विश्व पृथ्वी व पर्यावरण दिवस के मौके पर आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के निर्देश के अनुसार बीएलएम ग‌र्ल्स कालेज रेड रिबन क्लब के इंचार्ज डा. अरुना पाठक और यूथ क्लब के इंचार्ज डा. गौरी की देख रेख में कार्यक्रम करवाया गया। इस मौके पर कालेज प्रि. तरनप्रीत कौर ने बताया कि विश्व पृथ्वी और पर्यावरण दिवस के मौके पर कालेज के हर एक छात्रा ने अपने घर, गली की नुक्कड़, गुरुद्वारा या मंदिर में किसी एक जगह एक पौधा लगा कर इस दिवस को मनाया गया। कालेज मैनेजिग कमेटी के प्रधान देसबंधु भल्ला और सचिव विनोद भारद्वाज ने इस दिवस को मनाते हुए कहा कि हरियाली धरती ही हमारी अच्छी सेहत के लिए वरदान है, पेड़ पौधे ही हमारे वातावरण को शुद्ध रखते हैं और अनेक प्रकार के फल और आयुर्वैदिक दवाइयां प्रदान करते हैं।

इस मौके पर समूह स्टाफ मेंबर सुरिदर कौर, निवेदिता, अरुना शुक्ला, ब्रह्म प्रकाश, डा. रूबी बाला, आस्था, पूजा, ईश्वर आदि ने एक-एक पौदा लगा कर अपने पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए शपथ उठाई।

chat bot
आपका साथी