बंगा शहर में लगे कूड़े के ढेरों ने बढ़ाई परेशानी

बंगा के गुरु तेग बहादुर गेट से रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क पर लगे कूड़े के ढेर से उठती बदबू से लोगों दुकानदारों तथा राहगीरों का जीना दूभर हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 09:52 PM (IST)
बंगा शहर में लगे कूड़े के ढेरों ने बढ़ाई परेशानी
बंगा शहर में लगे कूड़े के ढेरों ने बढ़ाई परेशानी

संवाद सूत्र, बंगा : बंगा के गुरु तेग बहादुर गेट से रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क पर लगे कूड़े के ढेर से उठती बदबू से लोगों, दुकानदारों तथा राहगीरों का जीना दूभर हो चुका है। लोगों का कहना है कि जब वह नगर कौंसिल में जाकर कचरे के ढेर उठवाने के संबंध में बात करते हैं, तो पता चलता है कि पिछले लगभग 50 दिनों से सरकारी सफाई कर्मचारी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिस कारण वे पूरे शहर से कचरा नहीं उठा रहे। रेलवे रोड के निवासियों का कहना है कि सरकार जल्द सफाई कर्मचारियों की मांगों को मान कर उनसे उनकी हड़ताल खत्म करवाएं, जिससे कचरे की बदबू से क्षेत्र मुक्त हो सकें तथा कूड़े के ढ़ेर उठाए जा सकें। कूड़े के ढेर पर डेढ़ सौ क्विंटल के आसपास कूड़ा होगा। राहगीरों की चलना भी हुआ मुश्किल

आरएस ट्रेलर ड्रेसर चलाने वाले रौणकी राम बताते हैं कि कचरे के ढेर के कारण उनका दुकानों पर बैठना भी दूभर है। जैसे जैसे धूप खिलती जाती है उसी तरह कचरे के ढेर से बदबू उठने लगती है। राहगीरों का चलना भी मुश्किल है। ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं

सुखदेव सिंह का कहना है कि कचरे के ढेर के कारण दिनोंदिन परेशानी बढ़ रही है। आस-पास गंदगी के कारण उठती बदबू के कारण दुकानों पर ग्राहक भी नहीं आ रहे, क्योंकि जैसे ही दुकान का दरवाजा खुलता है बदबू दुकानों के अंदर तक प्रवेश करती है। बदबू के कारण झेलनी पड़ रही दिक्कत

राकेश कुमार क्षेत्र निवासी का कहना है कि पंजाब सरकार जल्दी सफाई मजदूरों की मांगों को मान ले, जिससे शहर के सभी हिस्सों में पड़ा हुआ कचरा कूड़ा उठाया जा सके। गलियों-नालियों की फिर से सफाई हो सके, क्योंकि कचरे के कारण गंदगी की बदबू के कारण लोग खासे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि गंदगी के कारण लोगों को किसी नई बीमारी का सामना करना पड़े। मांगें पूरी करे सरकार ताकि सफाई हो सके

दुकानदार गौरव सूरी, बलजिदर राय, संजीव कुमार जैन, बलराम भारद्वाज ने भी सरकार से मांग की है कि व सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को वापस करवाएं। उनकी जो मांगें हैं, उन पर विचार करके उनकी मांगों को माना जाए। क्योंकि सफाई कर्मचारी की हड़ताल के चलते शहर का हाल बद से बदतर हो रहा है। मांगें पूरी होने पर उठवा देंगे कूड़ा

सफाई यूनियन के प्रधान बूटाराम का कहना कि सरकार जैसे उनकी मांग मान लेगी, वह सभी सफाई कर्मचारियों के साथ तालमेल करके शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवा देंगे। मगर सरकार उनकी मांगों को सरकार टालमटोल कर रही है, जिससे मजबूर होकर हड़ताल पर बैठे।

chat bot
आपका साथी